Friday, April 1, 2022
Homeलाइफस्टाइलनवरात्रि में ये गलती कदापि न करें,'माता' हो जाती हैं नाराज, फिर...

नवरात्रि में ये गलती कदापि न करें,’माता’ हो जाती हैं नाराज, फिर आती हैं ये समस्याएं


Navratri 2022, Vastu Tips : नवरात्रि का पर्व बेहद पवित्र पर्व माना गया है. चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि को अतिविशेष बताया गया है. 2 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं. 

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि में नियम, अनुशासन और स्वच्छता का विशेष महत्व बताया गया है. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए नहीं तो हानि भी उठानी भी पड़ती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के दिनो में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. नवरात्रि की पूजा से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. नवरात्रि के दिनों में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

नवरात्रि में स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान
स्वच्छता के नियमों का पालन करें नवरात्रि के दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मां दुर्गा के सभी अवतारों को स्वच्छता अधिक पसंद है. इसलिए नवरात्रि में स्वच्छता के मामलें में सावधानी बरतनी चाहिए. खास तौर पर उन घरों में जहां पर मां की चौकी और कलश की स्थापित होती है. 

घर के सभी सदस्य इस बात का ध्यान रखें
नवरात्रि में घर के सभी सदस्यों को अनुशासित जीवन शैली को अपनाना चाहिए. सभी सदस्यों को पूजा आरंभ होने से पूर्व स्नान कर लेना चाहिए और संभव हो तो सभी सदस्यों को एक साथ पूजा करनी चाहिए. हवन आदि करते हैं तो सभी एक साथ आहूति देनी चाहिए. नवरात्रि में गंदे और फटे हुए कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

रसोई में गंदे बर्तन न रखें
रात में बर्तन को धो कर रखें नवरात्रि के दिनों में इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए रात को खाने के बाद सभी बर्तनों को धोकर रखना चाहिए. गंदे बर्तन रसोई में रखने घर में नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्दी प्रवेश करती है. यदि पूजा घर रसोई घर के समीप है तो ऐसी गलत भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. झूठे बर्तन, गंदगी और स्वच्छता के नियमों का पालन न करने से बुरी हवाओं के घर में प्रवेश करने का भय बना रहता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Navratri 2022 : नवरात्रि पर ये उपाय आपको बचाएंगे शनि की क्रूर दृष्टि से, इन राशियों पर है साढ़े साती और ढैय्या

Astrology : कुंडली का ये घर बताएगा, प्यार में मिलेगी सफलता या असफलता



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular