Friday, December 10, 2021
Homeटेक्नोलॉजीनवंबर में पैसेंजर वाहनों की सेल में आई 19% की गिरावट, जानिए...

नवंबर में पैसेंजर वाहनों की सेल में आई 19% की गिरावट, जानिए क्यों धीमी पड़ी ऑटो सेक्टर की रफ्तार


नई दिल्ली. ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पैसेंजर वाहनों (Passenger Vehicle) की थोक बिक्री में नवंबर में 19 फीसदी की गिरावट आई है क्योंकि सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी से वाहन प्रोडक्शन और डीलर पार्टनर को वाहनों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

नवंबर 2021 में हुई 2,64,898 यूनिट्स की बिक्री
पिछले महीने पैसेंजर वाहनों (PV) की थोक बिक्री 2,15,626 यूनिट्स थी, जो नवंबर 2020 की 2,64,898 यूनिट्स से 19 फीसदी कम है. इसी तरह, दोपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री पिछले महीने 34 फीसदी घटकर 10,50,616 यूनिट्स रह गई जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,00,379 यूनिट्स थी.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: चांदी में बड़ी गिरावट, गोल्‍ड बढ़कर पहुंचा 47 हजार के पार, चेक करें आज के लेटेस्ट रेट्स

तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 22,471 यूनिट्स रही
नवंबर 2021 में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 22,471 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने की 24,071 यूनिट्स से सात फीसदी कम है. पिछले महीने सभी श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की 18,89,348 यूनिट्स से घटकर 12,88,759 यूनिट्स रह गई.

ये भी पढ़ें- SBI Customers Alert: कल बंद रहेंगी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सुविधाएं

नवंबर 2021 के महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 7 साल में सबसे कम 
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा, ”दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इंडस्ट्री को प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. फेस्टिव सीजन में, इंडस्ट्री अपने नुकसान की भरपाई करने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन नवंबर 2021 के महीने में यात्री वाहनों की बिक्री सात साल में सबसे कम थी, दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 साल में सबसे कम और तिपहिया वाहनों की बिक्री 19 साल में सबसे कम थी.”

Tags: Auto, Auto News, Car Bike News





Source link

  • Tags
  •  सियाम
  • auto industry body
  • automobile manufacturers
  • Passenger vehicle
  • semiconductor shortage
  • SIAM
  • Society of Indian Automobile Manufacturers
  • ऑटो इंडस्ट्री बॉडी
  • ऑटो सेक्टर
  • पैसेंजर व्हीकल
  • सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्यूफैक्टरर्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular