NORCET 2021 Admit Card: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह एम्स की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एम्स के हालिया नोटिस के मुताबिक यह टेस्ट 20 नवंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए देश भर के हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. इस टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://norcet2021.aiimsexams.ac.in पर जाना होगा.
2. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको कैंडिडेट आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त यह दस्तावेज ले जाएं
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. अगर आपको एडमिट कार्ड या एग्जाम से संबंधित कोई परेशानी आए, तो आप वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
Vacancy in MP Government : एमपी में 1141 पोस्ट पर निकली भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI