How to find nearest Airtel store online
नजदीकी एयरटेल स्टोर ढूंढने के लिए यूजर्स को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। एयरटेल के ग्राहक Airtel Thanks app के जरिये अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं। यदि आपको फिर भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नजदीकी एयरटेल गैलरी पर भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-
Airtel website पर जाकर आप Find a Store पर क्लिक करें, जो कि साइट पेज पर बिल्कुल नीचे की तरफ फुटर में दिया होता है। यदि आपके मोबाइल में आपकी लोकेशन turned on मोड में है तो Airtel Find a Store आपको स्वयं से ही कुछ ऑप्शन दिखा देता है जो आपके नजदीकी स्टोर के होते हैं। इसमें बैंकिंग प्वॉइंट्स, एयरटेल एक्सप्रेस प्वॉइंट्स और प्रोपर एयरटेल स्टोर भी होते हैं। आप विशेष रूप से खोज करने के लिए विंडो के सबसे ऊपर दाहिने कोने पर क्लिक करके Airtel Stores ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
यदि आपके मोबाइल फोन में लोकेशन turned off मोड में है तो आप अपने शहर का नाम और पिन कोड सर्च बार में भर दें। उसके बाद आपको स्वयं ही उसके परिणाम दिख जायेंगे। आप उस एरिया पर क्लिक करें और अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर को खोजें। जो भी स्टोर आपके सबसे नजदीक हो उस पर क्लिक करें। उसके बाद Directions पर क्लिक करने के उपरांत Google Maps में आपके नजदीकी एयरटेल स्टोर के दिशा निर्देश भी खुल जायेंगे। इससे आप आसानी से अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।