एपल ने अक्टूबर इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट से पर्दा उठा लिया है. एपल ने इस इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को लॉन्च किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मैकबुक प्रो लैपटॉप को नए जेनरेशन के साथ लॉन्च किया गया.
मैकबुक प्रो को नॉच के साथ लॉन्च किया गया. इसे 14 इंच और 16 इंच के वेरिएंट में लॉन्च किया गया.
आइये जानते हैं क्या कुछ खास है नए मैकबुक में
1- मैकबुक का कीबोर्ड फिजिकल की डिलिवर करता है.
2- मैकबुक के टच को रिप्लेस किया गया.
3- HDMI पोर्ट, Thunderbolt 4, SD Card और एक हेडफोन जैक दिया गया है.
4- नया MacBook Pro XDR 16.2-इंच के डिस्प्ले साइज के साथ उपलब्ध
5- बेहतर कलर, ब्राइटनेस और कान्ट्रास्ट के लिए Liquid Retina XDR डिस्प्ले में माइक्रो- LED टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया.
6- 1,600 nits तक पीक ब्राइटनेस दी गई
7- MacBook Pro M1 Pro 16-इंच 2.5 गुना फास्ट
8- M1 Pro और M1X Max 4 गुना फास्ट
9- 14-इंच MacBook Pro CPU परफॉर्मेंस में 3.7 गुना फास्ट है.
बैटरी
MacBook Pro और M1 Pro को लेकर ऐपल ने दावा किया है कि इसकी बैटरी काफी अच्छी है. 14-इंच MacBook Pro 17 घंटे तक वीडियो प्लबैक दे सकता है. वहीं, 16-इंच 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. कंपनी के मुताबिक, मैकबुक को आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
कीमत
14-इंच MacBook Pro की कीमत की बात करें तो ये 1,999 डॉलर से शुरू होता है. वहीं, 16 इंच मॉडल की कीमत 2,4999 डॉलर से शुरू होती है.
कंपनी ने M1 Pro ka ब्रेकथो बताया है. इसका मतलब ये कि ये Mac से ज्यादा पावर देता है. इसमें 200GB/Sec मेमोरी बैंडविथ मिलती है साथ ही 32 GB यूनिफाइड मेमोरी भी दी गई है.
वहीं, MA Max चिप को भी इवेंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 400GB/Sec मेमोरी बैंडविथ दी गई है साथ ही 64 GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है.
AirPods
एप्पल ने इस इवेंट में AirPods को भी लॉन्च किया. कंपनी ने बताया कि, ये वायरलेस इयरबड्स कंपनी के थर्ड-जेन ऑडियो डिवाइस है. कंपनी ने दावा किया कि ये पहले से बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं. कंपनी ने इसके अलावा HomePod mini के नए कलर और एक नया Apple Music Voice Subscription प्लान भी अनाउंस किया.
क्या खास है AirPods 3 के बारे में
फीचर्स
कंपनी ने AirPods 3 की डिजाइन में खास बदलाव किया है. इस बार पसीने और पानी से बचाव वाली IPX4 रेटिंग के साथ Adaptve EQ और Spatial Audio जैसे फीचर्स भी हैं. कंपनी ने बताया कि, नए AirPods बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आते हैं जो 6 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं. इसके साथ ही ये इयरबड्स फास्ट चार्जिंग केस के साथ आएंगे, जो MagSafe भी सपोर्ट करेगा.
कीमत
कंपनी ने Apple AiPods 3 की कीमत $179 के साथ अनाउंस की है. कंपनी ने बताया कि, इनके प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो जाएंगे और ये अगले हफ्ते से बिक्री के लिए मौजूद होंगे.
इसके अलावा कंपनी ने भारत के लिए भी कीमत अनाउंस कर दी है.भारत में इसकी कीमत 18,500 रुपये होगी. भारत में AirPods 3 की सेल 26 अक्टूबर से शुरू होगी जो आसानी से एपल के ऑनलाइन इंडिया स्टोर से की जा सकेगी.
HomePod mini
एपल ने HomePod mini के नए कलर भी इवेंट में पेश किए हैं. डिवाइस अब Yellow, Orange और Blue कलर में मिल सकेगा. कंपनी ने बताया नए कलर वाले मॉडल नवंबर से सेल के लिए मौजूद होंगे. वहीं, इस डिवाइस की कीमत 9,990 रुपये होगी.
यह भी पढ़ें.
सेना प्रमुख नरवणे दो दिनों के जम्मू दौरे के पर पहुंचे, सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे