Friday, December 31, 2021
Homeकरियरनए साल में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, एनएचएम ने 2980 पदों...

नए साल में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, एनएचएम ने 2980 पदों पर निकाली भर्तियां


NHM UP Recruitment 2021: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने यहां बंपर वैकेंसी निकाली है. एनएचएम ने 2980 लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर और दूसरे पदों के लिए आवेदन (NHM UP Recruitment 2021) आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जनवरी, 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट्स यूपी एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. 

एनएचएम ने लैब तकनीशियन, एसटीएस (STS) एसटीएलएस (STLS) के 2,900 से ज्यादा पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं. खास बात ये है कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर की जाएगी.
    
NHM UP Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल्स
लैब टेक्नीशियन (ब्लड बैंक): 64 पद
लैब टेक्नीशियन (BCTV): 15 पद
लैब टेक्नीशियन (BSU): 91 पद
लैब टेक्नीशियन (कम्युनिटी प्रोसेस): 1665 पद
लैब टेक्नीशियन (NCD-NPPCF): 04 पद
लैब टेक्नीशियन (NCD-NPCDCS): 224 पद
लैब टेक्नीशियन (मेडिकल कॉलेज): 17 पद
लैब टेक्नीशियन (IRL/C&DST): 05 पद
लैब टेक्नीशियन CBNAAT LT): 171 पद
सीनियर लैब टेक्नीशियन (EQA): 04 पद
सीनियर लैब टेक्नीशियन (IRL): 21 पद
सीनियर लैब टेक्निशियन (C&DST) : 23 पद
लैब टेक्निशियन (UPHC): 175 पद
लैब टेक्निशियन  (UPHC): 06 पद
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (STS): 293 पद
सीनियर टीबी लेबोरेटरी सुपरवाइजर (STLS): 202 पद

NHM UP Recruitment 2021: योग्यता
कैंडिडेट्स की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं उसके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिप्लोमा या क्लास 12 का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

सलेक्शन प्रोसेस
आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स यह एनश्योर कर लें कि वो जरूरी योग्यता पूरी करते हैं. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पूरी तरह अस्थायी (provisional) होगा. शॉर्टलिस्ट होने के बाद कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का डिटेल वेरिफिकेशन होगा.

NHM UP Recruitment 2021: महत्वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की शुरुआत: 18 दिसंबर, 2021 सुबह 11:00 बजे
ऑनलाइन आवेदन पत्र का समापन: 07 जनवरी, 2022 सुबह 11:00 बजे

CGBSE Board Exam 2022 Dates: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की बोर्ड परीक्षा की तारीखें, यहां है पूरी जानकारी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • jobs
  • jobs government
  • NHM UP Recruitment 2021
  • nhm.gov.in vacancy 2021
  • UP NHM 2700 vacancy
  • UP NHM Admit Card 2021
  • UP NHM ANM Vacancy 2021
  • UP NHM district wise vacancy 2021
  • UP NHM vacancy 2021-22
  • upnrhm.gov.in result 2021
  • upnrhm.gov.in vacancy 2021
  • uttar pradesh
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular