Thursday, December 9, 2021
Homeलाइफस्टाइलनए साल में 'प्लॉट' लेना चाहते हैं तो इन बातों का रखें...

नए साल में ‘प्लॉट’ लेना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, बंगला जरूर बनेगा न्यारा


Vastu Shastra: साल 2022 आने वाला है. नव वर्ष के आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. नए साल में जो लोग घर बनाने के लिए ‘प्लाट’ खरीदने की योजना बना रहे हैं. उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाने के लिए किस तरह का प्लाट लेना उत्तम रहता है. आइए जानते हैं-

प्लाट खरीदते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान रखें
जानकार मानते हैं कि प्लाट खरीदते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए. ऐसा करने से घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. वास्तु शास्त्र को प्राकृतिक ऊर्जा के श्रेष्ठ प्रयोग का विषय बताया गया है. इसीलिए घर हो या उद्योग लगाने के लिए भूमि का चयन करना हो, वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखना ही अच्छा माना गया है.

दिशाओं का ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार दस दिशाएं बताई गई हैं. इनमें आकाश-पाताल को छोड़कर आठ शेष रहती हैं. सूर्याेदय की दिशा उत्तर-पूर्व को ईशान कोण कहा जाता है. इस दिशा को देवपूजा की दिशा भी बताया गया है. भूमि का मुख्यद्वार उत्तर से पूर्व तक की दिशा में होना अच्छा माना गया है. यह प्लॉट की चौड़ाई उक्त दिशा में अधिक हो तो ऐसी भूमि शुभ मानी गई है.  उत्तर-पूर्व का भाग यदि कुछ निचला हो तो इसे अच्छा बताया गया है. इसके विपरीत की दिशा दक्षिण-पश्चिम औसत उठा हुआ बेहतर बताया गया है.

Chanakya Niti : 2022 में चाणक्य की इन बातों से करें नये साल की शुरूआत, सफलता चूमेगी कदम

प्लाट के आगे न हो बड़ा निर्माण
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूमि के आगे विशाल निर्माण नहीं होना चाहिए. उसकी छाया भूमि पर पड़ना भी शुभ नहीं होता है. बड़े वृक्ष भी घर के मुख्यद्वार पर नहीं होने चाहिए. भारी निर्माण और वृक्षों के लिए दक्षिण दिशा का प्रयोग करें. संभव हो तो पेड़ घर भूमि की सीमा से बाहर रखें.

ये प्रयोग करें
जिस प्लाट को लेना चाह रहे हैं, उसमें एक गड्ढा खोदकर पानी भर दें और उसे छोड़ दें. अगले दिन जाकर देखें पानी पूरी तरह सूख जाए तो ऐसे भू क्षेत्र को प्रयोग में न लाएं. पानी शेष रहे अथवा आधे अधिक दिखाई दे तो प्लाट को अच्छा मानें.

आसपास न हो ऐसी भूमि
प्लॉट के कोने कटे हुए न हों. खास तौर पर उत्तर और पूर्व दिशाओं के कौने कटे हुए या संकरे न हों. इसके विपरीत दिशा के कौने कटे होने पर स्वीकार्य हो सकते हैं. घर के आसपास दलदली भूमि न हो. सामने पहाड़ पहाड़ी न हो. दक्षिण और पश्चिम दिशा में पहाड़ होना ठीक माना जाता है.

यह भी पढ़ें:
Zodiac Signs: मकर राशि में ‘शुक्र’ का हो चुका है प्रवेश, इन राशि वालों को ‘लव रिलेशन’ को लेकर रहना होगा सावधान

Astrology : ‘पल में शोला, पल में माशा’ होती हैं इस राशि की लड़कियां



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular