Teacher Recruitment 2022: नए साल में शिक्षक की बपंर वैकेंसी निकली है. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, डीएसई ओडिशा शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसके तहत ओडिशा में टीजीटी और अन्य पदों पर 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू होगी और 31 जनवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.
इस भर्ती के लिए मार्च 2022 के पहले हफ्ते में एक ऑनलाइन परीक्षा होगी और संस्कृत शिक्षक, हिंदी शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और फिजिकल एजुकेशन टीचर की भर्ती की जाएगी. ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होगी. शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन 24 दिसंबर 2021 को आया था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी 2022 को होगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 होगी. ऑनलाइन एग्जाम की संभावित तारीख मार्च के पहले सप्ताह में होगी.
क्या है आवेदन शुल्क?
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और पीड्ब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
किन पदों पर होगी भर्ती?
कुल खाली पदों की संख्या 11,403 है. इसमें टीजीटी आर्ट्स के 3308 पद, टीजीटी साइंस (पीसीएम) के 2370 पद, टीजीटी साइंस (सीबीजेड) के 1544 पद, हिंदी शिक्षक के 1753 पद, संस्कृत शिक्षक के 1188 पद, तेलुगु शिक्षक के 22 पद और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के 1218 पद हैं.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होना जरूरी है. आवेदकों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI