Tuesday, December 21, 2021
Homeटेक्नोलॉजीनए साल पर बदल जाएंगे गूगल के कई नियम, इन बातों का...

नए साल पर बदल जाएंगे गूगल के कई नियम, इन बातों का रखें ध्यान


Google New Rules: अगर आप गूगल (Google) की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल 1 जनवरी से गूगल पर ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) से जुड़े नियम बदल जाएंगे. ऐसे में नए नियम को जानना आपके लिए जरूरी है. यह बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देश पर किए जा रहे हैं. चलिए इस पर करते हैं विस्तार से बात.

इन ऐप पर बदल जाएगा नियम  

1 जनवरी 2022 से नए बदलाव के तहत आपको गूगल के जिन ऐप (App) पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा, वो इस प्रकार हैं. गूगल एड (Google Ads), यूट्यूब (Youtube), गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और कुछ अन्य.

ये होंगे नए नियम

1. पेमेंट के लिए अब पूरी डिटेल

यदि आप ऊपर बताए गए गूगल के किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीजा या मास्टरकार्ड से भुगतान करना चाहते हैं तो आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit and Credit Card) की एक-एक डिटेल डालनी होगी. गूगल अब इन्हें स्टोर नहीं करेगा. अब टोकनाइजेशन सिस्टम के तहत पैसा लिया जाएगा.

2. Rupay और American Express के लिए

अगर आपके पास RuPay, American Express, Discover या फिर Diners Card है और आप इनके जरिए पेमेंट करना चाहते हैं तो इस स्थिति में भी आपको एक-एक करके कार्ड की सारी जानकारी ऑनलाइन पेमेंट के दौरान फिर से भरनी होगी. यहां भी कार्ड सेव करने का विकल्प नहीं मिलेगा.

इसलिए लाना पड़ा है नया नियम

दरअसल वॉलेट या यूपीआई ऐप में सेव कार्ड से हो रही ठगी को रोकने के लिए आरबीआई ने इस तरह के ऐप को कार्ड सेव करने के ऑप्शन को खत्म करके टोकनाइजेशन सिस्टम पर काम करने को कहा था. इस पर प्राय सभी ऐप काम कर चुके हैं और नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जएगा.



Source link

  • Tags
  • Google
  • google ads
  • google new policy
  • google new rules
  • google online payment
  • google play sore
  • google youtube
  • Online Payment
  • pay later
  • Play store
  • rbi
  • RBI New Policy
  • tokenization
  • tokenization system
  • Youtube
  • आरबीआई
  • आरबीआई न्यू पॉलिसी
  • ऑनलाइन पेमेंट
  • गूगल
  • गूगल एड्स
  • गूगल ऑनलाइन पेमेंट
  • गूगल की नई पॉलिसी
  • गूगल के नए नियम
  • गूगल प्ले स्टोर
  • गूगल यूट्यूब
  • टोकनाइजेशन
  • टोकनाइजेशन सि्टम
  • पे लेटर
  • प्ले स्टोर
  • यूट्यूब
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular