Sunday, January 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीनए साल पर दोस्तों को देना है गिफ्ट तो ट्राई करें ये...

नए साल पर दोस्तों को देना है गिफ्ट तो ट्राई करें ये 10 गैजेट


Happy New Year: कोरोना (Corona) के बढ़ते केस ने बेशक नए साल पर पार्टी (New Year Party) की तैयारी को फीका कर दिया है, लेकिन इसे सेलिब्रेट (Celebrate) करने का जोश कम नहीं हुआ है. लोग इस नए साल को अपने दोस्त और परिवारवालों के साथ अलग और यादगार बनाना चाहते हैं. कोई इस मौके पर अपनों को गिफ्ट (Gift) देने की प्लानिंग कर रहा है, तो कोई घर पर ही पार्टी (Party) की. अगर आप भी इस खास मौके को अपनों के साथ यादगार बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे गैजेट्स (Gadget) के बारे में जो 1500 रुपये से कम हैं और काफी अच्छे हैं. आप इन्हें गिफ्ट (Gift) करके नए साल को खास बना सकते हैं.

1. Redmi Earbuds 2C

यह ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कम बजट में शानदार है. इसमें एनवायरनमेंटल नॉयज कैंसिलेशन का फीचर है. इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और यह एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलता है. इसकी कीमत करीब 1463 रुपये है.

2. JBL Endurance Run

यह ईयरफोन स्वेटप्रूफ डिजाइन के साथ आता है. इसमें फ्लेक्ससॉफ्ट ईयरटिप्स हैं. इसमें माइक्रोफोन की सुविधा भी आपको मिलती है. इसका साउंड भी अच्छा है. इसकी कीमत करीब 997 रुपये है.

ये भी पढ़ें : Welcome 2022: Vivo V23 Pro 5G का लॉन्च, लीक्स में सामने आई कीमत और ये फीचर्स

3. Sony MDR-EX150AP

सोनी का यह ईयरफोन सउंड्स में लाजवाब है. इसके ईयरबड्स भी डिजाइन और कम्फर्ट के लिहाज से अच्छे हैं जो कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं. यह ईयरफोन आपको 1072 रुपये तक में मिलता है.

4. Noise Tune Charge Bluetooth Wireless Neckband

यह ब्लूटूथ ईयरफोन क्वालकॉम चिपसेट पर चलता है. इसमें आपको डुअल पेयरिंग मोड मिलता है. इसकी सबसे खास बात इसका स्वेटप्रूफ डिजाइन और बैटरी बैकअप है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 16 घंटे तक चल सकता है. इसकी कीमत करीब 1099 रुपये है.

5. Boult Audio AirBass MuseBuds

बोल्ट के इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Earbuds) में ऑटोमेटिक पेयरिंग फीचर है, जो इसे अलग बनाता है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 5.5 घंटे का बैकअप देता है. इसकी कीमत करीब 1299 रुपये है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप फोटो और वीडियो से स्मार्टफोन की मैमोरी हो रही है फुल, जानिए कैसे करें मैनेज

6. Xiaomi Mi Earphone Basic

अगर आप बहुत कम बजट (Low Budget Earphone) में अच्छी चीज गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह ईयरफोन 10mm ड्राइवर यूनिट्स और इन-लाइन माइक्रोफोन के साथ आता है. इससे आप कॉल पिक भी कर सकते हैं. इसकी कीमत करीब 429 रुपये है.

7. Boult Audio ProBass

यह ब्लूटूथ ईयरफोन (Bluetooth Earphone) आपको नेकबैंड डिजाइन में मिलेगा. इसमें नॉयज (Noise) को रिफाइन करने का फीचर है जो अच्छा है. माइक्रो-वूफर ड्राइवर से क्रिस्प और डीप बास मिलता है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 24 घंटे का प्लेबैक देता है. बाजार में यह करीब 999 रुपये में उपलब्ध है.

8. Mivi Collar Flash

हो सकता है कि आपने इस कंपनी का नाम न सुना हो, लेकिन इसके ईयरफोन (Eearphone) को आप ट्राई कर सकते हैं. यह ब्लूटूथ ईयरफोन (Bluetooth Earphone) 10mm के डायनेमिक ड्राइवर यूनिट के साथ अच्छा साउंड (Sound) देता है. कंपनी दावा करती है कि एक बार चार्ज करने पर आपको 10 घंटे का बैकअप मिलता है. इसकी कीमत करीब 1099 रुपये है.

9. Realme Buds 2 Neo

Realme का यह वायर्ड इयरफोन (Earphone) 11.2mm बास बूस्ट ड्राइवर यूनिट के साथ आता है. इसमें आपको रिच और डीप साउंड (Sound) आउटपुट मिलता है. इसका स्वेटप्रूफ (sweatproof) डिजाइन भी इसे बेस्ट बनाता है. कीमत की बात करें तो यह 499 रुपये में आता है.

10. Boat Airdopes 121v2

बोट का यह ट्रू वायरलेस ईयरबड आपको कई रंगों में मिलेगा. इसमें 8mm ड्राइवर यूनिट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 10.5 घंटे का म्यूजिक (Music) प्लेबैक देता है. इसकी कीमत करीब 1299 रुपये है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular