Sunday, January 2, 2022
Homeमनोरंजन'नए साल की पहली तस्वीर में ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, लगाया...

नए साल की पहली तस्वीर में ईशा गुप्ता ने ढाया कहर, लगाया बोल्डनेस का तड़का


नई दिल्ली:  बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने  नए साल के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की ड्रेस और उनका बोल्ड अंदाज उनके फैंस को पंसद आ रहा है. खास बात है कि इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर (Manuel Campos Guallar) के साथ दिखीं.

एक्ट्रेस का हॉट लुक चर्चा में 

ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उनका बोल्ड अंदाज काफी कातिलाना है. ईशा (Esha Gupta) ब्राउन कलर की स्टेप वाली गाउन पहने हुए दिखाई दी. इस ड्रेस में ईशा की क्लीवेज साफ नजर आ रही है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया है. इसके साथ ही गले में पतला सा नेकलेस, लाइट मेकअप के साथ हाई हील्स कैरी की हैं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

 

 

बॉयफ्रेंड को किया लिपलॉक 

नए साल के सेलिब्रेशन की तस्वीरों को ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा- ‘2022 आपका और मेरा.’  इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने 4 तस्वीरें शेयर कीं. जिनमें से एक तस्वीर में ईशा लिपलॉक करते नजर आईं.

बॉयफ्रेंड संग खुश दिखीं ईशा

तस्वीरों में ईशा (Esha Gupta) बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर के साथ काफी खुश नजर आईं. एक तस्वीर में ईशा और मैनुअल हाथ में गिलास पकड़े हुए दिखे. जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे.

ईशा के बारे में

ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यूपी के ग्रेटर नोएडा में जन्मी और अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बयान दिया था. उनका कहना था कि एक प्रोड्यूसर के साथ सोने से मना करने पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने अभिनय करियर की शुरुआत इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत 2 से की थी. इसके बाद वह रुस्तम, पलटन और बादशाहों जैसी फिल्मों में दिखीं. 

 

इसे भी पढ़ें: कैमरा ऑन होते ही प्यार में डूबीं सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता, बॉयफ्रेंड को सरेआम किया Liplock

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • esha gupta
  • Esha Gupta bold picture
  • Esha Gupta boy friend Manuel Campos Guallar
  • Esha Gupta liplock with boy friend
  • Esha Gupta new year latest picture
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular