Happy New Year 2022 Celebration Ideas: नये साल की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. न्यू ईयर की शुरुआत (New Year 2022 Celebration Begins) के साथ ही सभी लोगों के मन में एक नया उत्साह रहता हैं. हर कोई सेलिब्रेशन मूड (Celebration Mood) में रहता हैं. लेकिन, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से कई राज्य सरकारों (New Covid Guidelines for New Year 2022) के नये सिरे से पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. दिल्ली (Delhi Night Curfew) समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस कारण लोगों के नये साल के जश्न का रंग फीका पड़ गया है. लेकिन, इसमें उदास होने की जरूरत नहीं है. आप नये साल को मनाने के लिए ऐसी जगह जा सकते हैं जहां का न्यू ईयर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस है. यह जगह है गोवा (Goa).
सैलानियों को पूरी करनी होगी एक शर्त
गोवा में नये साल के मौके पर किसी तरह के नाइट कर्फ्यू या पाबंदियों का ऐलान नहीं किया गया है. यहां पर टूरिस्ट आकर नये साल का मजा उठा सकते हैं. लेकिन, गोवा सरकार (Goa Government) में आने वाले सैलानियों के लिए एक शर्त रखी है. वह शर्त है कि सभी सैलानी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो यानी सभी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हो. सभी सैलानियों को अपना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) दिखाना अनिवार्य होगा. सरकार के इस ऐलान के बाद कई सैलानी नये साल का जश्न मनाने गोवा पहुंचना शुरू भी हो गए है. एक टूरिस्ट ने एनआईए ने बात करते हुए कहा, ‘दिल्ली में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस कारण हम लोग नये साल का जश्न मनाने यहां आए है.’
With no decision on night curfew in Goa, tourists reach the state for New Year celebrations. “Since there’s a curfew in Delhi, I’ll be celebrating New Year here,” a tourist said
Goa Govt has made Covid-19 negative certificate/double vaccination certificate mandatory for 31st Dec pic.twitter.com/5LJn1niYQ1
— ANI (@ANI) December 29, 2021
ये भी पढ़ें: Welcome 2022: परिवार और दोस्तों को दें न्यू ईयर की बधाई, इस खास अंदाज में कहें Happy New Year
गोवा में घूमने की हैं कई शानदार जगहें
आपको बता दें कि गोवा में नये साल का जश्न मनाने के लिए कई जगहें हैं. यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं. यहां न्यू ईयर इव (New Year Eve 2022 Party in Goa) में बीच पार्टी का आयोजन होता हैं. इसके साथ ही नाचने गाने, स्वादिष्ट खाने पीने का शानदार आयोजन होता है. यहां आप बीच के अलावा गोवा फोर्ट का भी आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही आप छापरा फोर्ट, तिराकल फोर्ट में जाकर घूम सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: बाहर निकले हुए पेट को करना चाहते हैं फ्लैट? डाइट से हटाएं ये चीजें
गोवा में आपको कई तरह के प्राचीन काल के चर्च (Old Church in Goa) देखने को मिलेंगे. यहां आपको कैथेड्रल, चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस, चर्च ऑफ सेंट सेजेटन, मै डी डियस चर्च आदि देखने को मिलेगा. इसके साथ ही आप वॉटरफॉल का मजा भी ले सकते हैं. यहां आकर आप खुद को नेचर के करीब महसूस करेंगे. गोवा की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में फेमस है. यहां आप नाइट पार्टी लाइफ (Night Life) एंजॉय कर सकते हैं. यहां के बागा, पालोलम, आरामबोल बीच पर नाइट पार्टी (Night Party in Goa) का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा आप मोलेम नेशनल पार्क में वन्य जीवों को देखने का मजा भी उठा सकते हैं.