Monday, February 21, 2022
Homeगैजेटनए कलर वेरिएंट और 512GB स्टोरेज के साथ आया OnePlus 10 Pro,...

नए कलर वेरिएंट और 512GB स्टोरेज के साथ आया OnePlus 10 Pro, जानें प्राइस


वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) का ‘Fat Dabai’ नाम से नया फ‍िनिश वेरिएंट चीन में लॉन्‍च हुआ है। यह पांडा से इंस्‍पायर्ड वाइट-ब्‍लैक कलर वैरिएंट है। नया वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसे 1 मार्च से बिक्री के लिए लाया जाएगा। चीन में OnePlus 10 Pro इस साल जनवरी में दो कलर ऑप्शन- एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्‍लैक में लॉन्च हुआ था। इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्‍शंस में लाया गया था। नया वेरिएंट इनके अलावा है। OnePlus 10 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और यह 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस है।
 

OnePlus 10 Pro के दाम और उपलब्‍धता 

OnePlus 10 Pro के नए 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 5,799 (लगभग 68,100 रुपये) तय की गई है। जैसा कि बताया जा चुका है, नया वैरिएंट ‘फैट डाबाई’ कलर ऑप्‍शन में आता है, जिसमें सिरेमिक वाइट बैक और ब्लैक कैमरा मॉड्यूल है। नया मॉडल देश में कई ऑनलाइन पोर्टलों के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी बिक्री 1 मार्च से शुरू होगी।

नए वेरिएंट के साथ ही एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्‍लैक कलर ऑप्‍शंस भी हैं, जो सीरीज लॉन्‍च होने के बाद से चीन में उपलब्ध हैं। OnePlus 10 Pro के बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) और CNY 5,299 (लगभग 61,500 रुपये) है।
 

OnePlus 10 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह स्‍मार्टफोन Android 12 पर बेस्‍ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में 6.7-इंच का QHD+ (1,440×3,216 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1Hz और 120Hz के बीच के डायनमिक रिफ्रेश रेट और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन सपोर्ट मौजूद है। यह 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मिलती है।

फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 लेंस के साथ स्थित है। साथ में OIS सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 50-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर मिलेगा, जो कि एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ स्थित है। आखिर में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 10 प्रो में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.4 है।

फोन में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले (ऑप्टिकल) फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्ज वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 163×73.9×8.55mm और भार 200.5 ग्राम है।
 



Source link

  • Tags
  • amoled display
  • China
  • oneplus 10 pro
  • oneplus 10 pro 512gb storage variant
  • OnePlus 10 Pro price
  • snapdragon 8 gan 1 soc
  • वनप्‍लस 10 प्रो 512 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट
  • वनप्‍लस 10 प्रो प्राइस
  • वनप्‍लस 10 प्रो बुकिंग
  • वनप्‍लस 10 प्रो लीक
  • वनप्लस 10 प्रो
  • स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
Previous articleभारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर
Next articleक्या रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी इस साल होगी? इन बातों से समझें
RELATED ARTICLES

Cryptocurrency फ्रॉड : 40 करोड़ की धोखाधड़ी में 7 और गिरफ्तार, हजारों निवेशक बने निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Divya Bharti की Unsolved Death Mystery। Bollywood Crime Series। Episode 1

IND vs SL Series के लिए जान लीजिए पूरी टीम, नोट कीजिए शेड्यूल