Tuesday, April 5, 2022
Homeगैजेटनए कलर ऑप्‍शन के साथ Oppo Reno 7 5G का न्‍यू ईयर...

नए कलर ऑप्‍शन के साथ Oppo Reno 7 5G का न्‍यू ईयर एडिशन लॉन्‍च


Oppo Reno 7 5G का स्‍पेशल वर्जन चीन में लॉन्‍च हुआ है। कंपनी ने इसे Oppo Reno 7 5G New Year Edition बताया है। यह स्‍पेशल एडिशन स्‍मार्टफोन एक नए कलर में लॉन्‍च हुआ है और फोन के बैक पैनल को कंपनी ने खास लोगो से सजाया है। यह फोन बाकी मार्केट्स में लॉन्‍च होगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। Oppo Reno 7 सीरीज को नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। यह सीरीज अभी ग्‍लोबल मार्केट्स में लॉन्‍च नहीं हुई है। 
 

Oppo Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन के प्राइस और उपलब्‍धता

Oppo Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन की कीमत वनीला Oppo Reno 7 5G के बराबर है। इसके 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,800 रुपये), 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपये) है। इसके साथ ही 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 3,299 (लगभग 38,900 रुपये) में पेश किया गया है। Oppo Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन एक स्‍पेशल कलर ‘वेलवेट रेड’ में आता है। इसके रियर कैमरा मॉड्यूल के ठीक पास में Tiger लोगो उकेरा गया है।

वीबो Weibo पर एक पोस्ट जरिए ओपो ने बताया है कि कंपनी ने नए मॉडल के बैक पैनल पर Tiger लोगो को इसलिए उकेरा है, क्योंकि 2022 को चीन में Tiger का वर्ष माना गया है।
 

Oppo Reno 7 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Oppo Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन इस सीरीज का सिर्फ एक रीडिजाइन वर्जन है। इसके स्‍पेसिफ‍िकेशंस नवंबर में लॉन्‍च हुए वनिला Oppo Reno 7 5G के जैसे ही हैं। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। रेनो 7 5G क्‍वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है और 12GB तक LPDDR4x रैम का सपोर्ट है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्‍सल का Sony IMX709 सेंसर वाला कैमरा है।

Oppo Reno 7 5G न्‍यू ईयर एडिशन में 256GB तक UFS 2.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शन की बात करें, तो 5जी, 4जीVoLTE, वाई फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 60W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
 



Source link

  • Tags
  • launch
  • oppo
  • oppo reno 7 5g
  • oppo reno 7 5g new year edition
  • oppo reno 7 5g new year edition price
  • oppo reno 7 5g new year edition specifications
  • oppo reno 7 5g price in india
  • ओपो
  • ओपो रेनो 7 5जी
  • ओपो रेनो 7 5जी न्‍यू ईयर एडिशन
  • ओपो रेनो 7 5जी प्राइस इन इंडिया
  • चीन
  • लॉन्च
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular