Samsung Galaxy S22 Ultra: सैमसंग का नया गैलेक्सी S22 अल्ट्रा अब एक नए ग्रीन कलर में आ रहा है. ये फोन पहले से बरगन्डी और फैंटम ब्लैक कलर में मौजूद है, और अब ये एक नए अवतार में पेश किया जा रहा है. फिनिश के अलावा इस फोन के बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इतना ही नहीं फोन की कीमत भी वही है जो पहले वाले वेरिएंट के लिए रखी गई है. कहा गया है कि ग्राहक इसे 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 12GB + 1TB स्टोरेज के बीच चुन सकते हैं.
हालांकि, नया कलर वेरिएंट सिर्फ 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के लिए उपलब्ध कराया गया है. नए कलर वेरिएंट में सेल ऑफर्स भी हैं, और ग्राहक सैमसंग एक्सेसरीज को काफी सस्ते में बंडल कर सकते हैं. गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है जिसमें Spen स्टाइलस के लिए एक डेडिकेटेड पॉकेट शामिल है. फोन को सैमसंग की पॉपुलर नोट सीरीज का रिप्लेसमेंट बताया जाता है.
जैसा कि बताया गया कि नया ग्रीन कलर सिर्फ गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए उपलब्ध होगा तो जान लें कि ग्रीन वेरिएंट की बिक्री 8 अप्रैल से सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न इंडिया पर शुरू हुई है. भारत में इसकी कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. बेस मॉडल में व्हाइट कलर ऑप्शन भी मौजूद है.
ऐसे हैं शानदार ऑफर्स
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा खरीदने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपये की गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी. इसके अलावा गैलेक्सी नोट सीरीज़ के ग्राहकों को 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा, जबकि गैलेक्सी S सीरीज़, गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड सीरीज़ और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप सीरीज़ के ग्राहकों को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा.
सैमसंग अपनी वेबसाइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई पेमेंट ऑप्शन भी दे रही है. इसके अलावा जो ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+ या एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ज़रिए गैलेक्सी S 22 सीरीज खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं, वे 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के बाकी दो स्टोरेज मॉडल की कीमत 512GB स्टोरेज के लिए 1,18,999 रुपये और 1TB स्टोरेज के लिए 1,34,999 रुपये है. S22 सीरीज़ में गैलेक्सी S22 रेगुलर और गैलेक्सी S22+ भी शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |