Tuesday, December 7, 2021
Homeटेक्नोलॉजीनई Volkswagen Tiguan लॉन्च, जानें कार की कीमत और फीचर्स

नई Volkswagen Tiguan लॉन्च, जानें कार की कीमत और फीचर्स


2021 Volkswagen Tiguan: ऑटोमोबाइल सेक्टर फिर से स्पीड पकड़ने लगा है. ऑटो कंपनियां लगातार नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में नई एसयूवी टिगुआन लॉन्च की है. इस कार को मार्च के महीने में शोकेस किया था. Volkswagen Tiguan SUV की लॉन्चिंग पहले होने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी और सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई.

आखिरकार इसे आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया. 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन (2021 Volkswagen Tiguan) की शुरूआती कीमत 32 लाख रुपए तय की गई है. पांच सीटर एसयूवी फॉक्सवैगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो ऑटोमेकर द्वारा पेश किए जाने वाले कई मॉडल्स की तरह है. नई जनरेशन की टिगुआन एसयूवी (Volkswagen Tiguan SUV) उन लोगों को आकर्षित करेगी जो एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं.

इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होगी Ola E-Scooter की डिलीवरी

2021 फॉक्सवैगन टिगुआन बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी अगले महीने के मध्य से शुरू हो जाएगी.

केवल पेट्रोल वेरिएंट
Volkswagen Tiguan SUV को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन फिट किया गया है. यह 190hp का पावर आउटपुट और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है.

नई एसयूवी Volkswagen Tiguan में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.

Volkswagen Tiguan 2021 को आप नाईटशेड ब्ल्यू, प्योर व्हाइट, किंग्स रेड, रिफेक्स सिल्वर, डीप ब्लैक और डॉल्फिन ग्रे रंगों में खरीद सकते हैं.

फटाफट चार्ज होंगे Electric Vehicle, पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार-स्कूटर चार्जिंग की सुविधा

Volkswagen Tiguan के फीचर
Volkswagen Tiguan की फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन, थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, माई फॉक्सवैगन कनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायनेमिक कॉर्नरिंग लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वियना लेदर सीट्स जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.

नई एसयूवी Volkswagen Tiguan में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

Tags: Auto News





Source link

  • Tags
  • Auto News in India
  • New Volkswagen Tiguan
  • SUV Volkswagen Tiguan 2021
  • Volkswagen India
  • Volkswagen News
  • Volkswagen Tiguan Features
  • Volkswagen Tiguan Launch in India
  • Volkswagen Tiguan News
  • ​​Volkswagen Tiguan Price in India
  • Volkswagen Tiguan SUV Price
  • फॉक्सवैगन
  • फॉक्सवैगन टिगुआन
Previous articleSkin Care Tips: चेहरे की रंगत बदल देगा कच्चा दूध, बस इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगा गजब का निखार
Next articleबदला अंदाज, Whatsapp का Disappearing मेसेज फीचर अब 90 दिनों तक करेगा काम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular