Relationship Tips: जब नई शादी होती है तो उलझनें भी नई होती हैं. ऐसे में बहुत ज़रूरी होता है कि आप शादी के बाद अपने पार्टनर को समझें, क्योंकि किसी नए शख्स का अचानक से ज़िंदगी में आना और उसकी आदतों को एकसेप्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में आप कैसे अपनी नई शादी को हैंडिल कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताएंगे.
बात करने को दें प्राथमिकता-
कहते हैं जब आप किसी से बात करते हैं तब ही किसी से बॉन्डिंग को स्ट्रॉंग कर पाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से अपने रिलेशन को और भी ज़्यादा अच्छा रखना चाहते हैं तो कम्युनिकेशन बनाना बहुत ज़रूरी है. बात करिए और अपने रिश्ते को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाइए.
हर फैसले में हिस्सेदारी-
अगर आप कोई भी ज़रूरी डिसीज़न लेने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर को उसमें इन्वॉल्व करें. उन्हें उनकी अहमियत समझाएं कि वो भले की आपकी ज़िंदगी में अभी-अभी आए हों लेकिन आपके लिए वो बहुत खास हैं.ऐसा करने से आप दोनों का रिलेशनशिप और भी ज़्यादा बेहतर होगा.
आपके पार्टनर के घरवालों को दें तवज्जो-
आपको ये बात समझनी पड़ेगी कि आपके लिए जितने ज़रूरी आपके घरवाले हैं आपके पार्टनर के लिए उतने ही ज़रूरी उनके घर वाले हैं ऐसे में अपनी फैमली के साथ-साथ अपने पार्टनर की फैमली को भी टाइम दीजिए ताकि आपके रिश्ते में और क्लोज़नेस आ सके.
पार्टनर से कॉम्पटीशन नहीं-
आपका साथी ज़िंदगी में आपका सुख-दुख का साथी है आपका कॉम्पटीटर नहीं. ऐसे में कभी भी उनसे किसी भी फील्ड में जीतने की कोशिश न करें. इस बात को हमेशा अपने दिमाग में रखें कि आप दोनों एक दूसरे का हाथ थाम कर ही ज़िंदगी की रेस जीत सकते हैं न कि एक-दूसरे को पछाड़कर.
Relationship Advice: जिसे आप प्यार समझ रहे हैं कहीं वो पागलपन तो नहीं, जाने कैसे करें पज़ेसिव पार्टनर की पहचान