Monday, January 17, 2022
Homeटेक्नोलॉजीधांसू फीचर्स के साथ Facebook बाजार में उतारेगा स्मार्टवॉच

धांसू फीचर्स के साथ Facebook बाजार में उतारेगा स्मार्टवॉच


Meta SmartWatch Features: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म सेक्टर में अपना दबदबा कायम करने के बाद अब मेटा (Meta) स्मार्ट गैजेट (Gadget) सेक्टर में भी एंट्री मारने को तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा कंपनी अपने 2 नए स्मार्टवॉच (Smartwatch) पर काम कर रही है. इसमें से एक स्मार्टवॉच को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में कई खास फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. चलिए विस्तार से समझते हैं कि इन दोनों में क्या खास फीचर्स होंगे.

दमदार कैमरा फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक स्मार्टवॉच (Facebook Smartwatch) में वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के लिए आपको एक प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) मिलेगा. इसके अलावा फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस स्मार्टवॉच के पीछे भी एक कैमरा होगा. आप इसके जरिए अलग-अलग एंगल से फोटो या वीडियो क्लिक कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें आपको 4जी की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Booster Dose Scam: जालसाज बूस्टर डोज के नाम पर आपको लगा रहे ठगी का ‘डोज’, इन बातों का रखें ध्यान

हेल्थ को भी कर सकेंगे मॉनिटर

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टवॉच में VR और AR जैसे फीचर्स भी होंगे. इसका मतलब है कि इसका यूज VR सेट की तरह किया जा सकेगा. इस स्मार्टवॉच में हेल्थ (Health)  से जुड़े भी कई फीचर्स होंगे. इसमें आपको हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्टेप काउंटिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और बॉडी टेंपरेचर सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : Amazon Deal: आईफोन खरीदने वालों के लिये आ गयी गुड न्यूज, ऑफर में आधी कीमत में मिल रहा है iPhone 12

क्या होगी कीमत, कब होगा लॉन्च

रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टवॉच (SmartWatch) का पहला वेरिएंट इसी साल मार्च-अप्रैल में लॉन्च हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें आपको व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर का ऑप्शन मिल सकता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 30 हजार रुपये तक की रेंज में आ सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular