शियोमी (Xiaomi) ने अपने कई शानदार प्रोडक्ट्स के साथ-साथ रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (Redmi Smart Band Pro) को भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है. शियोमी के सब-ब्रांड का नया स्मार्ट बैंड कई खास फीचर्स के साथ आता है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है. आइए जानते हैं रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो के बारे में, और कैसे ये आपकी लाइफ को हेल्थी रख सकते हैं. Redmi Smart Band प्रो को भारत में कीमत 3,999 रुपये होगी. हालांकि शुरुआत में ये इंट्रोडक्ट्री कीमत 3,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. कहा जा रहा है कि ये 14 फरवरी को सेल के लिए शियोमी के ऑफिशियल वेबसाइट और Mi इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा.
अब स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Smart Band प्रो में 1.47-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 368 x 194 पिक्सल रेजोलूशन और 450nit ब्राइटनेस के साथ आएगा. ये बड़े साइज़ की वॉच का वजन भी थोड़ा ज़्यादा है, जो कि 15 ग्राम है. रेडमी स्मार्ट बैंड 10.15mm मोटा और 24.45mm चौड़ा है.
इसका AMOLED डिस्प्ले 2.5D टेम्पर्ड ग्लास है. बैंड का स्ट्रैप TPU मटीरियल का बना है. शियोमी का कहना है कि Redmi Smart Band Pro 5 ATM तक का वॉटरप्रूफ के साथ आता है.
मिलेगा 14 दिन का बैटरी बैकअप
शियोमी के स्मार्टबैंड में Apollo 3.5 प्रोसेसर मिलेगा और ये Android 6.0 और iOS 10.0 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा. इसकी 200mAh मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ आता है, और ये 14 दिन के बैकअप के साथ आता है.
Redmi Smart Band Pro 110 वर्कआउट मोड्स से ज़्यादा मोड आते हैं, और इसमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन और SpO2 ट्रैकिंग मिलता है. साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर, ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |