Saturday, February 26, 2022
Homeखेलधर्मशाला पहुंची Team India, नहीं हो पाया परंपरागत स्वागत, क्योंकि बायो बबल...

धर्मशाला पहुंची Team India, नहीं हो पाया परंपरागत स्वागत, क्योंकि बायो बबल में हैं खिलाड़ी


धर्मशाला. दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड्स में शुमार धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (India VS. Shri Lanka T20 Match) के बीच होने वाले टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे और तीसरे मैचों को खेलने के लिये भारत की टीम भी धर्मशाला की पहुंच चुकी है.

सीरीज में जीत के साथ अपना आगाज कर चुकी भारतीय टीम आज कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, अवेश खान, विकेट कीपर ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव अब धौलाधार की गोद में बसे खूबसूरत शहर धर्मशाला में पहुंच चुके हैं, टीम इंडिया से पहले श्रीलंका की टीम ने धर्मशाला में लैंड किया था.

दोनों ही टीमें बीसीसीआई के कड़े प्रोटोकोल के तहत यहां तक पहुंची है और जहां पूर्व में जिस तरह से धर्मशाला में पहुंचने पर टीमों का कन्याओं की ओर से परंपरागत तरीके से तिलक और गले में फूलों के हार पहनाकर स्वागत सत्कार किया जाता था, वो अबकी बार सब नदारद रहा, जिसका सबको मलाल भी रहा. असल में, खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा गया है, जिसकी वजह से उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने से रोका गया है.

क्रिकेट प्रेमियों को गजब का उत्साह 

धर्मशाला में होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई चाह रहा है कि अबकी बार मैचों में मौसम का खलल न पड़े तो ही बेहतर हो क्योंकि अमूमन धर्मशाला में आयोजित होने वाले मैचों में मौसम की मार साफ तौर पर देखी जाती रही है, इससे पहले साल 2020 के मार्च महीने में भी हुये मैच को बारिश ने धो डाला था, जिसकी वजह से देश और दुनिया भर से आये क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होकर अपने-अपने घर वापस लौटना पड़ा था.

ये तो भला हो इस खूबसूरत नगरी और धौलाधार का जो सैकड़ों हजारों किलोमीटर दूर हजारों रुपये खर्च कर धर्मशाला में मैच न देख पाने से मायूस नहीं होते क्योंकि वो इस पर्यटन नगरी के दीदार करके भी पैसा वसूल होना ही मानते हैं…।

आपके शहर से (धर्मशाला)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

Tags: Dharamshala News, Himachal news, India cricket team



Source link

  • Tags
  • Himachal cricket association latest updates
  • india vs sri lanka squad
  • india vs sri lanka t20 2021 india vs sri lanka odi
  • india vs sri lanka t20 2022 tickets
  • india vs sri lanka t20 Dharamshala tickets
  • india vs sri lanka t20 schedule
  • india vs sri lanka t20 tickets
  • india vs sri lanka test
  • team india reached dharamshala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

facts on be emotional.. #psychology #hindi#facts #mystery #science #research #emotional #love #sad