Monday, February 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीधरती ही नहीं इंसानों ने चांद पर खेला ये गेम, नासा ने...

धरती ही नहीं इंसानों ने चांद पर खेला ये गेम, नासा ने किया चौंकाने वाला खुलासा


नई दिल्लीः चांद पर इंसान को पहुंचे काफी साल बीत गए, लेकिन अभी भी अंतरिक्ष एजेंसियां वहां के रहस्यों को खोजने में जुटी हुई हैं. वहीं, चांद को लेकर कई ऐसी बातें हैं, जिनको जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. धरती पर लोगों को गोल्फ खेलते हुए लोगों को तो अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, अंतरिक्ष यात्री चांद की धरती पर गोल्फ खेल चुके हैं. 

मिली गोल्फ की गेंदे

करीब 51 साल पहले यानी 1971 को आज ही के दिन इंसान ने चांद पर गोल्फ खेला था. यह कारनामा करने वाले शख्स अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड थे. वह अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA)के मून मिशन अपोलो-14 के क्रू का हिस्सा थे. वहीं, 50 साल बाद नासा ने गोल्फ की गेंदों को खोजने का दावा किया था.

दो गेदों को किया गया था हिट

नासा ने 31 जनवरी 1971 को अपोलो-14 लॉन्च किया था, जो 6 फरवरी को चंद्रमा पर लैंड हुआ था. इस मिशन पर तीन लोग एलन शेफर्ड, स्टुअर्ट रूसा और एडगर मिशेल गए थे.  इनमें से एलन शेफर्ड गोल्फर थे. ऐसे में अपने साथ ले गए गोल्फ स्टिक से उन्होंने 2 गेंद को हिट किया था.

नासा ने लगाया पता

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 50 साल बाद चांद पर खेली गई गेदों की लोकेशन बताई थी. नासा ने इमेजिंग एक्सपर्ट की मदद से गेंद की सही लोकेशन का पता लगाया था. नासा के अनुसार, गोल्फ की  पहली गेंद 24 और दूसरी गेंद 40 गज की दूरी पर जाकर गिरी थी.

अंतरिक्ष यात्री एलन थे गोल्फर

बता दें कि शेपर्ड 1960 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में प्रतिष्ठित अपोलो मिशन का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अंतरिक्ष में वह कारनामा किया, जो किसी ने सोचा नहीं था. 

लाइव टीवी





Source link

  • Tags
  • alan shepherd
  • apollo mission
  • golf
  • Moon
  • NASA
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular