अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ESA ने बताया कि इस इमेज में आकाशगंगा ‘IC 2431′ का विलय दिखाई दे रहा है। IC 2431 तीन आकाशगंगाएं हैं। इन्हें LEDA 25476, Mrk 1224 या UGC 4756 के रूप में भी जाना जाता है। IC 2431 की खोज 24 फरवरी 1896 को फ्रांसीसी खगोलशास्त्री स्टीफन जेवेल ने की थी।ESA के मुताबिक, यह इमेज ‘गैलेक्सी जू सिटिजन साइंस इनिशिएटिव’ का हिस्सा है।
गैलेक्सी जू प्रोजेक्ट के तहत 10 लाख आकाशगंगाओं को क्लासिफाई करने में खगोलशास्त्रियों की मदद चाहिए। जो लोग इसमें भाग लेते हैं, वो सीधे साइंटिफिक रिसर्च में योगदान कर सकते हैं, साथ ही ब्रह्मांड की इन अनोखी और विविधता से भरी आकाशगंगाओं को देखने का मौका भी हासिल कर सकते हैं। प्रोजेक्ट के तहत सभी वॉलंटियर हबल स्पेस टेलीस्कोप के जरिए अब तक खोजी गई कुछ अनोखी आकाशगंगाओं की जांच करते हैं।
हबल टेलीस्कोप को अप्रैल 1990 में स्पेस में लॉन्च किया गया था। तब से इसने डीप स्पेस की कई बेहतरीन तस्वीरें कैद की हैं। बहुत जल्द इस टेलीस्कोप की जगह ‘जेम्स वेब टेलीस्कोप’ (James Webb Telescope) ले लेगा। पिछले साल 25 दिसंबर को नासा ने इसे लॉन्च किया है। अभी यह अंतरिक्ष में अपने उपरकणों को सेट कर रहा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में जेम्स वेब टेलीस्कोप अपना काम शुरू कर देगा।
इसकी इमेजेस, हबल टेलीस्कोप द्वारा ली गईं तस्वीरों से अलग होने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि जेम्स वेब चीजों को बड़े पैमाने पर इन्फ्रारेड में देखेगा। इसके मुकाबले हबल टेलीस्कोप विजिबल लाइट के साथ विभिन्न इन्फ्रारेड तरंगदैर्ध्य (wavelengths) का इस्तेमाल करता है।
बहरहाल, जेम्स वेब टेलीस्कोप अंतरिक्ष में कुछ अहम चरणों से गुजर रहा है। अगले 5 महीनों में इस टेलीस्कोप को कई प्रोसेस पूरे करने हैं। उसके बाद यह पूरी तरह से काम शुरू कर देगा। यह प्रोसेस इसलिए लंबा है, क्योंकि जेम्स वेब टेलीस्कोप एक बड़ी ऑब्जर्वेटरी है।