Vivo X80 Series 5G Smartphones: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में X80 सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 25 अप्रैल को Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ को चीन में लॉन्च करेगी. चीन के बाद ये फोन भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे. सोशल मीडिया पर टिप्स्टर ने नए स्मार्टफोन की तस्वीरें और फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की हैं.
टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने लॉन्चिंग से पहले Vivo X80 और Vivo X80 Pro की पूरी स्पेसिफिकेशन तथा तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन को X70 Pro और X70 Pro+ का सक्सेसर माना जा रहा है. टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने भी वीवो की एक्स-80 सीरीज के बारे में काफी जानकारी शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- कमाल का फोन है OnePlus 10R 5G, मिलेगी दो तरह की फास्ट चार्जिंग सुविधा
धांसू कैमरा और दमदार बैटरी
टिप्स्टर मुकुल शर्मा कहते हैं कि vivo X80 series की भारत में खोज और अनुसंधान शुरू हो चुका है. X80 Pro को भारत में 12GB रैम और 256GB इंटनल मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 6.78 इंच की 2K 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन में राउंड फ्रेम में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866 सेंसर, साथ में 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए हुए हैं.
(Image- TECH_ONDUTY)
Vivo X80 Pro को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें से एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC पर काम करेगा और दूसरा मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC (MediaTek Dimensity 9000) पर चलेगा. इस फोन में 4,700mAh पावर की बैटरी मिलेगी. इसके साथ 80W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
[mobileID=”rplDa5iA5Bp” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo X Fold 5G” mobileDisplay=”quickView”]
vivo X80 को दो वैरिएंट 8GB/128GB और 12GB/256GB इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है. यह फोन कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू में आएगा. फोन चिप के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.
वीवो X80 ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल वाले Sony IMX866 मुख्य कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Vivo