Tecno Pova Neo Smartphone: किफायती स्मार्टफोन मुहैया कराने वाली कंपनी टेक्नो मोबाइल इंडिया जल्द ही एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. Tecno Pova Neo स्मार्टफोन पिछले महीने ही नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था. 20 जनवरी को इसे भारत के बाजार में उतारा जाएगा. Tecno Pova Neo स्मार्टहफोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
दो दिन पहले टेक्नो मोबाइल इंडिया ने एक टीजर जारी करते हुए ऐलान किया था- POVA NEO Coming Soon. अब इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. इस फोन को गुरुवार, 20 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UPI PIN से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें, NPCI ने किया अलर्ट
अभी इस फोन के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन वीडियो में फोन के ग्राफिक्स से देखकर पता लगाया जा सकता है कि इसमे फोर होल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इस फोन में एक Mediatek Chipset होने की उम्मीद है, जो 4GB RAM के साथ आएगा.
टैक एक्सपर्ट के मुताबिक Tecno Pova Neo स्मार्टफोन 6GB + 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च हो सकता है. इस फोन को कंपनी तीन आकर्षक रंग Geek Blue, Obsidian, और Powehi में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका Aadhaar Card, इस तरह पता लगाएं
जानकारी के अनुसार Tecno Pova Neo स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन होगी. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. बताया जा रहा है कि टेक्नो का नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला HiOS 7.6 स्किन ऑन टॉप पर ऑपरेट कर सकता है और इसमें MediaTek SoC चिपसेट होने की उम्मीद है.
महज 6300 रुपये में खरीदें टेक्नो का फोन
टेक्नो एक और स्मार्टफोन इन दिनों अपनी कीमत और खासियत को लेकर चर्चा में है. Techno Pop5 स्मार्टफोन महज 6299 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी और 8 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया हुआ है. डिसप्ले की बात करें तो इसमें 6.52 HD+ Dot-Notch डिसप्ले दी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Smartphone