Tuesday, April 19, 2022
Homeलाइफस्टाइलधन संबंधी समस्या से लेकर घर में कलह तक हर परेशानी का...

धन संबंधी समस्या से लेकर घर में कलह तक हर परेशानी का होगा समाधान, बस विघ्नहर्ता के समक्ष करें ये काम


गणेश जी को विघ्नहर्ता  के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि गणेश जी अपने भक्तों के सभी विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए उन्हें इस नाम से पुकारा जाता है अगर आर भी किन्हीं समस्याओं से गुजर रहे हैं तो गणेश जी के समक्ष अपनी परेशानियों को रखने का यह अच्छा मौका है। दरअसल 19 अप्रैल यानी मंगलवार को संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी पड़ रही है। इस दिन लोग भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं। साल भर में आने वाली 4 बड़ी चतुर्थी में से एक वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की भी होती हैं। मंगलवार को चतुर्थी होने से इसे अंगारक चतुर्थी भी कहा जाएगा। इसे साल की सबसे बड़ी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन कुछ उपायों मात्र से आप अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं साथ ही इनसे आप मां लक्ष्मी की कृपा भी पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इन उपायों ते बारे में-

संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारंभ – 19 अप्रैल, मंगलवार- शाम 04 बजकर 38 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त- 20 अप्रैल दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक 

उपाय-
आत्मविश्वास के लिए करें ये काम-
अगर आप अपने जीवन में आत्मविश्वास हमेशा बनाएं रखना चाहते हैं, तो उसके लिए आज स्नान आदि के बाद श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें और गणेश जी को लाल सिंदूर से तिलक लगाएं। साथ ही भगवान को गुड़ और घी का भोग लगाएं। आज ऐसा करने से आपके जीवन में आत्मविश्वास हमेशा बरकरार रहेगा।

दाम्पत्य जीवन में आएगी खुशहाली-
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाये रखना चाहते हैं, तो उसके लिए आज एक थाली या केले का पत्ता लीजिए और उस थाली या पत्ते पर रोली से एक त्रिकोण का निशान बनाएं। अब उस त्रिकोण के निशान के आगे एक दीपक जलाएं और उसके बीच में 900 ग्राम मसूर की दाल और सात खड़ी, यानी साबुत लाल मिर्च रखें। उसके बाद 108 बार ये मंत्र पढ़ें। मंत्र है-

‘अग्ने सखस्य बोधि नः’

मंत्र जाप के बाद सारी सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। आज ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखी बना रहेगा।

Sankashti Chaturthi 2022 : 19 अप्रैल को है संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सफलता के लिए करें ये काम-
अगर आप किसी काम को करने की बार-बार कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी उस काम में आपको असफलता ही मिलती है, तो सफलता पाने के लिए आज स्नान आदि से निवृत होकर सबसे पहले श्री गणेश भगवान के चरणों को छूकर प्रणाम करें और वहीं भगवान के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं , फिर भगवान गणेश के मंत्र का जाप करें। मंत्र है –

श्री गणेशाय नम: 

इस मंत्र का 11 बार जाप करें। साथ ही जाप पूरा होने के बाद भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें। आज ऐसा करने से आपके सभी काम जल्द ही पूरे होंगे और हर काम में आपको निश्चित रूप से सफलता भी मिलेगी।

बिजनेस की स्थिति में आएगा सुधार –
अगर आपका किसी भी काम में मन नहीं लगता, जिसके चलते बिजनेस में भी आपको नुकसान उठाना पड़ रहा है और आपको कर्ज लेने की नौबत आ गई है, तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आज एक केले का पत्ता लें और उसपर त्रिकोण बना लें और उस त्रिकोण के आगे नीम की 27 पत्तियां रख लें। याद रहें कि डालियां नहीं रखनी है, सिर्फ नीम की 27 पत्तियां रखनी हैं। पत्तियों के साथ ही केले के पत्ते के आगे दीपक भी जलाइए और दीपक जलाने के बाद 108 बार ये मंत्र पढ़िए। मन्त्र है-

‘अग्ने सख्यं वृणीमहे’

आज ऐसा करने से आपका काम में मन लगने लगेगा और आपके बिजनेस की स्थिति में सुधार आएगा।

धन संबंधी समस्या से पाएं छुटकारा-
अगर आपको धन संबंधी कोई समस्या है या आप अधिक मेहनत भी करते हैं, लेकिन मेहनत के बावजूद आपको इतना धन नहीं मिलता कि आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें, तो आज मंगलवार को स्नान करने के बाद गणेश जी के मंदिर में दूर्वा की 11 गांठे अर्पित करें। साथ ही भगवान को मोदक का भोग लगाएं। आज ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्याएं जल्द ही समाप्त होगी और आपके धन में बढ़ोतरी भी होगी।

सकारात्मक उर्जा के लिए अपनाएं ये उपाय-
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का भंडार है और आप चाहते हैं कि आपके घर से सारी नकारात्मक उर्जा बाहर निकल जाएं और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो, तो उसके लिए आज दूर्वा से बने गणेश जी को अपने मंदिर में स्थापित करें। उसके बाद उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करें। आज ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मक उर्जा का भंडार होगा।

सामुद्रिक शास्त्र: घर से बाहर जाते वक्त पहले कौन सा पैर रखना होता है शुभ?

कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये-
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज गणेश भगवान के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं और उनके मंत्र का जाप करें। मंत्र है-

ऊँ गं गणपतये नमः

इस मंत्र का 108 बार जाप करें। उसके बाद कपूर की आरती करें। आज ऐसा करने से आप जल्द ही कर्ज की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।

परिवार में सुख- शांति के लिए-
अगर आपके घर में हमेशा कलह रहती है, जिसके कारण आपके परिवार की सुख- शांति कहीं चली गई है, तो फिर से अपने परिवार की सुख-शांति बनाये रखने के लिए आज कच्चा नारियल गणेश जी को चढ़ाएं। साथ में गुड़ के लड्डू का भगवान को भोग लगाएं। आज ऐसा करने से आपके घर में कलह खत्म होगी और आपके परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular