Makar Sankranti 2022 Wishes : आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) है. यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसके नाम और मनाने का तरीका थोड़ा बदल जाता है. इस खास पर्व पर भी लोग अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों को शुभकामनाओं से भरे मैसेज भेजते हैं. क्योंकि आजकल जमाना व्हाट्सऐप (WhatsApp) का है तो इससे जुड़े संदेश भी इसी प्लेटफॉर्म पर आते हैं और भेजे जाते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप पर मकर संक्रांति के लिए अलग से मैसेज (Message) या स्टिकर्स (Stickers) आपको नहीं मिलते. ऐसे में लोगों के पास सिंपल हैप्पी मकर संक्रांति लिखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता, लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को दूर करने वाले हैं.
यहां हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप पर मकर संक्रांति से जुड़े सादे स्टिकर्स, एनिमेटेड स्टिकर्स या ग्रीटिंग्स भेज सकते हैं. चलिए फिर जानते हैं वो ट्रिक. इसके अलावा हम आपको बता रहे हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप भेज सकते हैं.
इस तरह बनाएं मकर संक्रांति के स्टिकर्स
वैसे तो व्हाट्सऐप (WhatsApp) बड़े त्योहारों के लिए स्टिकर्स देता है, लेकिन मकर संक्रांति के स्टिकर्स व्हाट्सऐप पर नहीं मिलते. आप इन स्टेप्स के जरिए व्हाट्सऐप पर इसके स्टिकर लाकर दोस्तों को भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर काले तिल के लड्डू खाने की परंपरा क्यों है प्रचलित, जानें इसका कारण
- सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें. अब उस कॉन्टैक्ट (Contact) पर क्लिक करें जिसको स्टिकर भेजना चाहते हैं.
- अब चैट (Chat) टाइप करने के लिए बने मैसेज (Message) बॉक्स पर क्लिक करें.
- यहां आपको राइट साइड में एक स्माइली (Smiley) का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने कई स्टिकर (Sticker) दिखेंगे. इस पेज पर दाईं तरफ + के सिंबल पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अलग-अलगे कैटेगरी के स्टिकर होंगे. इसी के नीचे आपको Discover Sticker Apps लिखा दिखाई देगा.
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर पहुंचेंगे. यहां आपको सर्च बॉक्स पर WASticker लिखा दिखाई देगा. आपको एक स्पेस देकर Makar Sankranti टाइप करके ओके कर देना है.
- अब आपके सामने कई ऐप की लिस्ट आएगी. इनमें से कोई एक ऐप (App) डाउनलोड कर लें. इस दौरान ज्यादा डाउनलोड वाले ऐप को चुनें.
- ऐप डाउनलोड (App Downlodad) होते ही आपसे उसे व्हाट्सऐप से जोड़ने के लिए पूछा जाएगा.
- आप जैसे ही ‘Yes’ पर क्लिक करेंगे, स्टिकर पैक अपने आप आपके व्हाट्सऐप के स्टिकर्स सेक्शन में नज़र आने लगेगा. इसके बाद आप इन स्टिकर्स को कभी भी अपने चैट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये मैसेज भी करें ट्राई
इसके अलावा आप चाहें तो इनमें से कुछ मैसेज भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.
1. जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम।
2. मीठे गुड़ में मिल गए तिल मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति।
3. थोड़ी मस्ती, थोड़ा प्यार पतंग की उडान,
लड्डू की बहार, आया संक्रांति का त्योहार,
थोड़ी मस्ती, थोड़ा प्यार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार।
4. बाजरे की रोटी, निंबू का अचार
सूरज की किरणें, चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार
हर जीवन हो खुशहाल मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार।
5. त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
6. बिन सावन बरसात नहीं होती, बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है आपकी
wish किए बिन त्यौहार की शुरुआत नहीं होती
Happy Makar sankranti 2022।
ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति के दिन स्नान से पहले न करें भोजन, इन कार्यों को करने से करें परहेज