Tuesday, January 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलदोस्तों और प्रियजनों की लोहड़ी बनाएं खास, इस खास अंदाज में दें...

दोस्तों और प्रियजनों की लोहड़ी बनाएं खास, इस खास अंदाज में दें लोहड़ी की बधाई!


Happy Lohri 2022 Wishes In Hindi: साल 2022 का पहला पर्व लोहड़ी के रूप में मानाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत के कई हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन शाम के साथ आग जलाई जाती है और पूजा आदि की जाती है.

बता दें कि लोहड़ी का पर्व नए अन्न के तैयार होने और फसल कटाई की खुशी में मनाया जाता है. आग में गेहूं की बालियों को अर्पित किया जाता है. लोहड़ी पर्व पर पंजाबी समुदाय के लोग गिद्दा-भांगड़ा करते हैं और गीत गाते हैं. लोहड़ी की बधाई देते हैं. इस दिन आप भी अपने दोस्तों और परिवारजनों को ये शुभकामना संदेश भेज कर  लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं. 

लोहड़ी के शुभकामना संदेश (Lohri Wishes Messages In Hindi)


हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है ॥

ये भी पढ़ेंः Astrology : कुंडली में इन ग्रहों के कमजोर होने से बना रहता है गंभीर रोग होने का खतरा

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार ||
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी॥


चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक॥

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri

इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..


 

ये भी पढ़ेंः Sakat Chauth 2022: माघ माह में कब है सकट चौथ का व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय

लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम Happy Lohri

लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!

लोहड़ी का प्रकार, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

  • Tags
  • happy lohri 2022
  • happy lohri messages in hindi
  • Lohri 2021 Wishes
  • lohri 2022 festival
  • lohri hd wallpaper
  • lohri images
  • Lohri Messages
  • lohri messages in hindi
  • lohri messages in punjabi
  • lohri quotes
  • lohri wallpaper
  • lohri whats app status in hindi
  • lohri wishes
  • lohri wishes in hindi
  • lohri wishes in punjabi
  • पंजाबी में लोहड़ी की विशेज
  • पंजाबी में लोहड़ी के मैसेज
  • लोहड़ी की बधाई हिंदी
  • लोहड़ी वॉलपेपर
  • हिंदी लोहड़ी मैसेज
  • हैप्पी लोहड़ी 2022
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular