ज्योतिष शास्त्र में निश्चित समय व स्थान के आधार पर ग्रह, नक्षत्रों की प्रकृति के अनुसार राशि की जानकारी प्राप्त की जाती है। जन्म समय व स्थान के अनुसार चन्द्र राशि, तिथि के अनुसार सूर्य राशि और नाम के अनुसार किसी व्यक्ति विशेष की राशि को ज्ञात करने की ये तीन विधियाँ हैं।
चन्द्र राशि सटीक और मान्य होती है। बारह राशियों में से व्यक्ति जिस चन्द्र राशि का जातक होता है, उस राशि के स्वामी ग्रह की प्रकृति के अनुसार ही उसके स्वभाव की सम्भावना अधिक रहती है। चन्द्र राशि के स्वामी ग्रह की चाल व अन्य विश्लेषण के आधार पर राशियों के भविष्य की अवधारणा तैयार की जाती है, जिसे भविष्यफल या राशि फल कहते हैं। दैनिक राशिफल के माध्यम से जातक की राशि के बारे में दिनभर के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है। तो आइए जानते कि आज कैसा रहेगा आपका दिन…
कुंडली देखें और मुफ़्त में जानें अपनी सही राशि, यहाँ क्लिक करें