देश को मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्टिस



नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में जजों के 9 खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कॉलेजियम की बैठक के बाद 9 जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी गई है. इनमें 3 महिला जज हैं. साथ ही एक वरिष्ठ वकील की सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है.


जिन लोगों के नाम केंद्र को भेजे गए हैं, वह हैं :-


तेलंगाना हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली
कर्नाटक हाई कोर्ट की जज जस्टिस बी वी नागरत्ना
गुजरात हाई कोर्ट की जज जस्टिस बेला त्रिवेदी
वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा को सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की गई है.
कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ए एस ओका
गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ
सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जे के माहेश्वरी
केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार, 
मद्रास हाई कोर्ट के जज एम एम सुंदरेश


अगर केंद्र इन सभी सिफारिशों को मान लेता है तो भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई है. जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है.


यह भी पढ़ें:


काबुल में फंसे 41 मलयाली लोगों की वापसी के लिए केरल सरकार ने की केंद्र के हस्तक्षेप की मांग


Afghanistan Crisis: सुई-धागे से ज़िंदगी के टुकड़ों को संजो रही हैं ‘सिलाईवाली’ अफगान शरणार्थी महिलाएं, अब कभी अफगानिस्तान वापस नहीं जाना चाहतीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: