Daughters name on Goddess : नए-नए पेरेन्ट्स अपने बच्चों के लिए तमाम सपने संजोते हैं और उसी में से एक सपना होता है अपने बच्चे का एक प्यारा सा नाम जो न सिर्फ यूनिक हो बल्कि उस नाम का मतलब हो उसका अपना महत्तव हो और अगर नाम अपनी प्यारी सी बेटी का रखना हो तो खोज-बीन और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. लोग चाहते हैं कि वो अपनी प्यारी सी परी का इतना खास नाम रखें कि जो भी सुने वो अपने आप को कहने से रोक न पाए कि नाम हो तो ऐसा. तो आज हम लाए हैं ऐसे ही नाम जो न सिर्फ देवियों के नाम पर हैं बल्कि इतने यूनिक हैं कि जो भी आपकी बेटी का नाम सुनेगा वो अपने आप को रोक नहीं पाएगा ये पूछने से कि इस प्यारे से नाम का मतलब क्या है.
अगर आप अपनी प्यारी सी गुड़िया का नाम रखना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं आपको कुछ नाम और उनके मतलब.
अन्विता- अगर आप अपनी बेटी का नाम अन्विता रखते हैं तो न सिर्फ ये यूनिक है बल्कि इसका मतलब और भी ज़्यादा खास है. अन्विता का मतलब होता है देवी माता.अन्विता का मतलब समझदारी भी होता है.
आद्या- ये काफी यूनिक नाम है साथ ही साथ काफी ज़्यादा स्टाइलिश भी है. दुर्गा मां के 108 नामों में से ही एक है आद्या.
आराध्या- अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती का नाम आराध्या रखा है जिसका मतलब है जो आराध्य हो यानि जिसको पूजा जाए.
भार्गवी- भार्गवी शब्द संस्कृत भाषा का जिसका अर्थ होता है बेहद आकर्षक यानि जो सुंदर और मनमोहक हो.
बृंदा – हिंदुओं में तुलसी का पूजा कितना पूजनीय है ये हम सब जानते हैं और तुलसी को ही बृंदा कहा जाता है. इसके साथ ही राधा रानी का भी एक नाम बृंदा है.
भाग्यश्री – भाग्यश्री एक हिंदू नाम है जिसका अर्थ होता है किस्मत वाली यानि अगर आप अपनी बेटी के लिए हर सुख का सपना देख रहे हैं तो आप उसका नाम भाग्यश्री रख सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.