अक्सर लोग दूसरों से उम्मीद करते हैं कि वो उन्हें प्यार दे और खुश रखे लेकिन दूसरों से प्यार की उम्मीद में अपनी ख्वाहिशों का ही गला घोंट देते हैं. आपको यह जानना जरूरी है कि जब तक आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तब तक आप दूसरों से प्यार नहीं पा सकते. दूसरों की नजरों में बेहतर बनने के चक्कर में कई बार लोग ऐसे काम करने लगते हैं जो उन्हें खुद करना पसंद नहीं होता है. धीरे-धीरे जिंदगी से पॉजिटिविटी खत्म होने लगती है. आइए जानते हैं कि जिंदगी में किन टिप्स को फॉलो करके आप हमेशा खुश रह सकते हैं.
अपनी पसंद पहचानें- कई बार हम दूसरों में इतना खो जाते हैं कि हमारी पसंद क्या है, हमें क्या करने की इच्छा है या हमें लाइफ से क्या चाहिए, इन सब बातों पर गौर ही नहीं कर पाते हैं. अच्छा होगा कि आप सबसे पहले खुद को पहचानें और खुद की पसंद-नापसंद को जानें.
न बोलना सीखें- जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम चाह कर भी न नहीं बोल पाते हैं और बाद में पछताते हैं. जरूरत पड़ने पर न करना सीखें. कई बार हम इस खुद को इन सीमाओं में बांध लेते हैं कि कहीं किसी को बुरा न लगे. इस चक्कर में हर चीज को स्वीकार करने लगते हैं. ऐसे मे न कहना सीखें.
तुलना न करें- कभी भी अपनी तुलना किसी और से न करें. हर किसी के जिंदगी जीने का तरीका अलग होता है. उनके अपने विचार और संस्कार होते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की तुलना करके आप सिर्फ अपना समय और मूड खराब करते हैं.
खुद की खूबियां पहचानें- बुराई देखते और सुनते सुनते हम खुद की अच्छी चीजों को भूलने लगते हैं जो कि बिल्कुल गलत है. दूसरों से ज्यादा खुद को समय दें, अपनी खूबियों और अच्छाईयों को पहचानें और जीवन के प्रति सकारात्मक बने रहें. अगर आपने कुछ अच्छा किया तो खुद को ट्रीट देना ना भूलें.
खुद को माफ करना सीखें- अगर आपने कोई गलती कर भी दी है तो उस बात को लेकर जीवन भर पछतावा न करें बल्कि खुद को माफ करके आगे बढ़ना सीखें. ये जाने लें कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते, इसलिए अपनी कमियों को सुधार कर अपनी खुशी पर ध्यान दें.
पति में दिखने लगे हैं ये बदलाव? कभी भी टूट सकता है आपका रिश्ता
रिश्ते में रखें इन खास बातों का ख्याल, नहीं रहेगा रिलेशनशिप टूटने का डर
Source link