नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) के गाने ‘सारे बोलो बेवफा’ (Saare Bolo Bewafa) ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. गाने में अक्षय कुमार एक शादी में जाकर दुल्हन के सामने ही बवाल करते नजर आ रहे हैं. इस गाने का वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
अरोसा खान पर गया लोगों का ध्यान
गाने में अरोसा खान दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं, जिनके डांस नंबर ने कई लोगों का ध्यान खींचा. ‘सारे बोलो बेवफा’ गाने की सफलता के बाद अरूसा खान एक सनसनी बन गई हैं. लोग उनके कॉन्फिडेंस और बिंदास डांसिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं. देखिए ये VIDEO…
एक दिन पहले पाई डिग्री
रिपोर्ट्स की मानें तो दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन अरोसा खान ने अपनी पहली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साइन की, उसी दिन उन्होंने अपनी कानून की डिग्री प्राप्त की थी.’ ‘सारे बोलो बेवफा’ एक्ट्रेस अरोसा खान साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
ये है स्टार कास्ट
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘बच्चन पांडे’ में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित लंबी चौंडी स्टारकास्ट है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इसे भी पढ़ें: कृति और जैकलीन के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे Akshay Kumar, फैंस को दिया सरप्राइज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें