Thursday, October 14, 2021
Homeगैजेटदुनिया में Crypto Currency निवेश के मामले में 10 करोड़ से अधिक...

दुनिया में Crypto Currency निवेश के मामले में 10 करोड़ से अधिक निवेशकों के साथ भारत नंबर 1


भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भले ही अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है, मगर इस देश में डिजिटल करेंसी में निवेश करने वालों की भी कमी नहीं है। BrokerChoose की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के मामले में भारत सबसे आगे है। यहां पर क्रिप्टोनिवेशकों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। BrokerChoose एक ब्रोकर डिस्कवरी और कम्पैरिजन प्लैटफॉर्म है जिसने ये रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट कहती है कि इंडीविजुअल होल्डर्स जो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश रखते हैं उनकी संख्या भारत में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और रूस इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। क्रिप्टो ऑनरशिप रेट (यानि कि जनसंख्या के आधार पर देश में क्रिप्टोकरेंसी रखने वाले लोग) के मामले में भारत में पांचवे नम्बर पर है। मगर भारत की विशाल आबादी इसको दूसरे देशों से इस मामले में कहीं आगे ले जाती है। 

देश की आबादी के प्रतिशत के आधार पर जो क्रिप्टो मालिक हैं, उस रैंकिंग में यूक्रेन (12.73 प्रतिशत) सबसे आगे है, रूस (11.91 प्रतिशत), केन्या (8.52 प्रतिशत), अमेरिका (8.31 प्रतिशत) जबकि भारत 7.3 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है। मगर चूंकि भारत की आबादी यूक्रेन और रूस की तुलना में बहुत अधिक है, इसलिए जब हम क्रिप्टोकरेंसी मालिकों की कुल संख्या को देखते हैं तो दोनों देश दूर दूर तक भी दिखाई नहीं देते हैं। भारत में जहां 10.07 करोड़ क्रिप्टोकरेंसी मालिक हैं, वहीं अमेरिका के पास 2.74 करोड़ हैं जबकि रूस के पास 1.74 करोड़ क्रिप्टो ऑनर हैं।

रिपोर्ट में दुनियाभर के देशों में क्रिप्टोकरेंसी सर्च का डेटा भी दिया है। यानि कि किस देश में क्रिप्टोकरेंसी को कितना सर्च किया जाता है। इस मामले में अमेरिका सबसे आगे रहा। वहां पर क्रिप्टो सर्च सबसे ज्यादा है। उसके बाद भारत, यूके और कनाड़ा का नम्बर आता है। 
हाल ही में Chainalysis ने अपना 2021 ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स पब्लिश किया था जिसमें भारत 154 देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आया था। 

Chainalysis की स्टडी में भारत में बड़े इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के रोल का भी जिक्र किया गया है जो कि क्रिप्टो वॉल्यूम को बढ़ाने में एक खास भूमिका निभाते हैं। भारत में क्रिप्टो से जुड़े 42 प्रतिशत ट्रांजेक्शन होते हैं और भारत में इस इंडस्ट्री में 641 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसमें से 59 प्रतिशत एक्टिविटी DeFi प्लैटफॉर्म्स पर हुई हैं।  

हालांकि अभी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बनाए गए कानून की ओर देखें तो इस मामले में भारत के हाथ खाली हैं और क्रिप्टोकरेंसी की रेगुलेशन अभी दूर दूर तक नहीं दिखाई पड़ रही है। इसलिए भारत को अपनी क्षमता का अंदाजा नहीं है कि क्रिप्टो क्षेत्र में वह पावर हाऊस नेशन की भूमिका में भी खड़ा हो सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट्स
  • क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज
  • क्रिप्टोकरेंसी खबर
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
Previous articleजानिए क्या है गरुड़ पुराण का सार, कुछ ऐसी आदतों के व्यक्ति जिनके जीवन में रहती हैं हर वक्त परेशानियां
Next articleKaun Sachha Kaun Jhootha (1997) – Hindi Full Movie – Rishi Kapoor | Sridevi – 90's Superhit Movie
RELATED ARTICLES

फेसबुक आउटेज के दौरान 75 गुना बढ़ा फोन डायलर का इस्तेमाल: रिपोर्ट

कहीं आपके फोन में भी नहीं घुस गया वायरस, अपने Windows 11 PC को फटाफट करें Scan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Kaun Sachha Kaun Jhootha (1997) – Hindi Full Movie – Rishi Kapoor | Sridevi – 90's Superhit Movie

जानिए क्या है गरुड़ पुराण का सार, कुछ ऐसी आदतों के व्यक्ति जिनके जीवन में रहती हैं हर वक्त परेशानियां

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: पाखी फिर करेगी सई-विराट के बीच आने की कोशिश, यूं मिलेगा करारा जवाब!