Tuesday, December 14, 2021
Homeगैजेटदुनिया का सबसे तेज पावरबैंक जल्द बन सकता है हकीकत, देगा 100W...

दुनिया का सबसे तेज पावरबैंक जल्द बन सकता है हकीकत, देगा 100W फास्ट चार्जिंग


ट्रेवलिंग के दौरान एक अच्छा पावर बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हालांकि पिछले कुछ समय से कंपनियां स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग क्षमता को बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है। लेकिन अब जल्द ही पावर बैंक में भी सबसे फास्ट चार्जिंग क्षमता को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जी हां, 10,000mAh बैटरी क्षमता वाला Elecjet Apollo Ultra पावर बैंक 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह महज 27 मिनट के अंदर जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Elecjet कंपनी ने क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू किया है, जिसमें इस Elecjet Apollo Ultra 100W पावर बैंक को मार्केट में पेश किया गया है। कैंपेन में इसकी कीमत $69 (लगभग 5,232 रुपये) है, लेकिन इसकी असल कीमत $100 ( लगभग 7,583 रुपये) है। वहीं, पावर बैंक के साथ यूएसबी टाइप-सी केबल और Elecjet GaN 120W चार्जर बंडर ऑफर $139 (लगभग 10,541 रुपये) का है। प्रोडक्ट की शीपिंग अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी।

Elecjet Apollo Ultra पावर बैंक में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो कि 10,000 एमएएच बैटरी क्षमता को जीरो से 100 प्रतिशत महज 27 मिनट में चार्ज कर सकता है। पावर बैंक में ग्राफीन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 100W पर चार्ज करने की अनुमति देती है। इसके अलावा, इस पावर बैंक का भार 230 ग्राम है, जो कि काफी हल्का है और इसे ट्रेविंग के दौरान काफी सुविधाजनक बनाता है।

साथ ही पावर बैंक एक वक्त पर कई डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है। पावर बैंक को लेकर दावा किया गया है कि यह कभी भी 43°C से अधिक नहीं होता।

पावर बैंक में एक डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसमें आप बैटरी प्रतिशत देख सकते हैं।

 



Source link

  • Tags
  • elecjet
  • elecjet apollo ultra 100w power bank
  • elecjet apollo ultra 100w power bank price
  • elecjet apollo ultra 100w power bank specification
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular