Relationship Tips : साधारण शब्दों में, फ्लर्टिंग का मतलब है, किसी को ये दिखाना की आप उसकी तरफ आकर्षित हैं. अगर आप किसी के साथ फ्लर्ट करने के लिए तैयार हैं, तो इसका मतलब है की आप उसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं और आपका आकर्षण उनके लिए काफी तीव्र है! जब किसी लड़की की लड़के से पहली बार नजर मिलती है, अक्सर तब ही वह इस ओर इशारा कर देती हैं कि आपके साथ डेटिंग में इंटरेस्टेड हैं भी या नहीं. वो बात अलग है कि कई बार लड़कों को यह समझ नहीं आता और कन्फ्यूजन में पड़े रहते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार रणवीर से पहली मुलाकात का जिक्र किया था, जब उनकी फ्लर्टिंग पर भी वह मुस्कुरा रही थीं.
वह मुझसे फ्लर्ट कर रहा था और मैं मुस्कुरा रही थी
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया था कि रणवीर से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी. दीपिका ने कहा, मैं यशराज स्टूडियों में थी और वह (रणवीर सिंह) भी वहां था. वह मुझे देखता ही जा रहा था और मेरे साथ ऐसे फ्लर्ट कर रहा था जैसे उसे किसी से कोई मतलब ही न हो. हालांकि उस दौरान वह किसी और को डेट भी कर रहा था और मैं खुद में ही मुस्कुरा रही थी. मैंने उससे कहा कि तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो.’
भले ही दीपिका के साथ रणवीर फ्लर्ट कर रहे थे, लेकिन वह गुस्से के बजाय मुस्कुरा रही थीं जो बताता है कि कहीं न कहीं उन्हें रणवीर पसंद थे, हालाकि फ्लर्ट अगर पॉजिटिव एटिटयूड के साथ किया जाए और सामने वाला भी आप में इंटरेस्ट हो तो फ्लर्ट करना बुरा नहीं है.
मुस्कुराहट बयां कर देती है दिल की बात
ऐसा कहा जाता है कि कई बार लड़कियों की धीमी सी मुस्कान में ही उनकी हां छिपी होती है. अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और इस उलझन में पड़े हैं कि वह आपको पसंद करती भी है या नहीं, तो आपको उनकी मुस्कान पर ध्यान देने की जरूरत है. पुराने जमाने में अक्सर जब लड़कियों को लड़कों से ज्यादा बात करने की परमिशन नहीं होती थी, तब वह अपनी मुस्कुराहट से ही रिश्ते को आगे बढ़ाने की ओर इशारा किया करती थीं. आज भले ही डेटिंग का जमाना हो लेकिन ज्यादातर लड़कियां अब भी यही चाहती हैं कि पहले उन्हें लड़के अप्रोच करें, ऐसे में वह अपनी स्माइल से आपको इशारा देती हैं.
आइ कांटैक्ट की ओर ध्यान दें
अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वो या तो कुछ वक़्त के लिए उसकी नजरों को आपके ऊपर टिका कर रखेगी या फिर जब आपकी नजरें, उसकी नजरों से टकराएंगी, तब वो अपनी नजरें झुका लेगी. इनमें से किसी भी एक प्रतिक्रिया का मतलब यही है, वो आपको पसंद करती है। वो अगर अचानक जल्दी से नजरें हटा लेती है, तो इसका मतलब ये निकलता है, कि वो अभी अपने दिल का राज़ आपके सामने बयां करने को तैयार नहीं है, लेकिन शायद उसके दिल में अभी भी आपके लिए जरा सी चाहत मौजूद है.
बात करने का ढूंढती हैं बहाना
लड़कियां अपनी चीजों के साथ बहुत ही क्लीयर रहती हैं. अगर किसी से उन्हें बात नहीं करनी होती है, तो फिर आप चाहे लाख कोशिशें कर लें लेकिन वह आपसे बात नहीं कर सकतीं. वहीं जब उन्हें किसी लड़के से बात करने का मन होता है, तो वह कोई न कोई बहाना तलाश ही लेती हैं. ऐसे में अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है, तो वह अक्सर आपसे कहीं न कहीं टकराने की कोशिश जरूर करती है या फिर बात करने के लिए ढेरों बातों के ऑप्शन भी ढूंढ निकाल लेती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पति के सामने भूलकर भी न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है खटास