नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 15 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नजर आ रहे हैं.
दीपक चाहर ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’15 साल बाद इसी मैदान की तस्वीर. मैं और रोहित भैय्या, हम दोनों की दाढ़ी तब नहीं थी.’ ये दोनों तस्वीर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की हैं. सोशल मीडिया में ये तस्वीर कुछ ही देर में वायरल हो गई. चाहर घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि रोहित शर्मा मुंबई से खेलते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी. वहीं चाहर ने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया था. चाहर को इतने रन लुटाने के बावजूद ‘कमाल का मोमेंट अवार्ड’ दिया गया. यह अवार्ड मार्टिन गप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रिएक्शन के चलते दिया गया. चाहर टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे और अब वह बाकी दो बचे मुकाबलों में अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित करना चाहेंगे.
दीपक ने अपने करियर में 5 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में कुल 6 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 20 विकेट लिए हैं. उन्होंने वनडे करियर में अर्धशतक भी जड़ा है. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर टी20 क्रिकेट में 129 विकेट ले चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, Deepak chahar, IND vs NZ, India vs new zealand, Rohit sharma