Thursday, January 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीदिसंबर 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 240% बढ़ी, यूपी...

दिसंबर 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 240% बढ़ी, यूपी में बिके सबसे ज्यादा; जानें वजह


नई दिल्ली. देश में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) का एक बहुत बड़ा बाजार बनने वाला है. बीते साल से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ गई है. हाल ही में जारी हुई जेएमके रिसर्च एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर 2021 में पहली बार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई. दिसंबर में 50,000 से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन  किए गए, जो दिसंबर 2020 की तुलना में 240 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं नवंबर 2021 की तुलना में भी 21 प्रतिशत ज्यादा है.

दिसंबर 2020 में पूरे भारत में कुल 14,978 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड किए गए थे, जबकि पिछले साल नवंबर में भारत में 42,055 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड किए गए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बाइक और तीन पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं, जो कुल रजिस्ट्रेशन का 90.3 प्रतिशत है. वहीं, अकेले 2 व्हीकल की बात की जाए तो इसका 48.6 प्रतिशत का योगदान रहा. इलेक्ट्रिक कारों ने पांच फीसदी और इलेक्ट्रिक कार्गो तिपहिया वाहनों ने 4.3 फीसदी का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल सकती है 1.5 लाख तक की ज्यादा टैक्स छूट; बस ये करना होगा

यूपी में बिके सबसे ज्यादा व्हीकल
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि उत्तर प्रदेश वह राज्य था, जहां दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए. पिछले महीने देश में किए गए कुल ईवी पंजीकरण का 23 प्रतिशत हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश था. यूपी में 10,000 से ज्यादा व्हीकल रजिस्टर्ड किए गए. महाराष्ट्र (13 प्रतिशत), कर्नाटक (नौ प्रतिशत), राजस्थान (आठ प्रतिशत) और दिल्ली (सात प्रतिशत) शीर्ष पांच स्थानों पर अन्य राज्य थे. तमिलनाडु ने भी दिसंबर 2021 में भारत में कुल ईवी पंजीकरण में सात प्रतिशत का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

जानें क्या है वजह
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने वालों की संख्या बढ़ रही है. खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट टू-व्हीलर्स की बढ़ती मांग ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा किया है. वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन और ग्लोबल वार्मिंग में इसके योगदान के बारे में भी लोग अब जागरूक होते जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की कोशिश, ईंधन पर होने वाला कम खर्च और इलेक्ट्रिक और फ्यूल वालों व्हीकल की कीमत में अंतर की वजह से आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है.

Tags: Auto News, Autofocus, Electric Vehicles, Government of Uttar Pradesh



Source link

  • Tags
  •  Electric vehicle growth
  •  in December 2021 Report
  •  इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर छूट
  • electric vehicle
  • Electric vehicle sales in India
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल  कीमत
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल ओला इलेक्ट्रिक
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल का एवरेज
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल माइलेज
  • भारत में बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular