Sunday, November 7, 2021
Homeलाइफस्टाइलदिशा ज्ञान: सूर्य को देखकर दिशा तय न करें

दिशा ज्ञान: सूर्य को देखकर दिशा तय न करें



Sun : घर की छत पर खड़े होकर हर दिन सूर्योदय देखते रहने से पता चलता है कि सूर्य भी अपना स्थान बदलता रहता है. अकसर ऐसा देखा गया है कि लोग दिशाओं का निर्धारण सूर्य से करते हैं, जिस दिशा से सूर्य उदय होता है उसे पूरब मानकर चारों कोण और दिशाएं निश्चित कर लेते हैं पर हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि सूर्य उत्तरायण और दक्षिणायन हुआ करते हैं.


मकर संक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण और कर्क संक्रांति के बाद दक्षिणायन होते हैं. अगर आप अपनी छत पर खड़े होकर प्रतिदिन सूर्योदय देखते हैं तो आपको मालूम होगा कि सूर्य के उदय का स्थान बदलता रहता है. इसलिए सूर्योदय के स्थान पर ही ठीक पूरब दिशा मान लेना उचित नहीं होगा क्योंकि सूर्योदय का स्थान निश्चित नहीं है, यह उत्तर या दक्षिण की ओर अयन के आधार पर खिसकता रहता हैं. अतः इस आधार पर दिशा निर्धारण करना उचित नहीं है क्योंकि इसके निर्धारण के लिए एक स्थिर बिंदु चाहिए. प्राचीन काल में लोग दिशा ज्ञान के लिए ध्रुव तारे को आधार मानते थे जो वैज्ञानिक रूप से भी यह सही लगता है. ध्रुव तारा ठीक उत्तर में हैं और इसका नाम ध्रुव इसलिए है कि यह अडिग है, स्थिर है, इसमें विचलन नहीं है. वैज्ञानिक कहते हैं कि पृथ्वी के उत्तरी मध्य बिंदु उत्तरी ध्रुव से एक सीधी रेखा उत्तर की ओर ही खींचते चले जाएं तो यह सीधे ध्रुव तारे पर जाकर मिलेगी. यानि कि घूमती पृथ्वी का उत्तरी बिंदु सीधे ध्रुव तारे की सीध में रहते हैं.


यह तो सब जानते हैं कि उत्तर की ओर से चुंबकीय तरंगों का प्रवाह सतत दक्षिण की ओर बहा करता हैं. वास्तु में इसलिए उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान कहते हैं. क्योंकि इसी ओर से सदा तरंगों का आबाद आगमन होता हैं. इन तरंगों के उचित उपयोग के सिद्धांत ही वास्तु शास्त्र के मूल आधार हैं. उत्तर जीवन की दिशा है, स्थायित्व की दशा है. हमारे ऋषियों ने उत्तर को कुबेर और दक्षिण को यम की दिशा बतलाया है. उत्तर को जीवन और दक्षिण को मृत्यु या उत्तर को आगमन और दक्षिण को निगमन की दिशा बताया है.


कंपास बेहद जरुरी 
दिशाओं का निर्धारण उत्तर से होना चाहिए. इसके लिए दिशा बोधक यंत्र या कुतुबनुमा (कंपास) का प्रयोग करना चाहिए. कंपास की सुई उत्तर दिशा में रहती हैं क्योंकि वह उत्तर से आती हुई ऊर्जा तरंगों से आकर्षित रहती हैं. इस दिशा सूचक यंत्र के किसी भी भूखंड की चारों दिशाओं और चारों कोणों का ज्ञान आसानी से हो जाता है. भूखंड की दिशाओं को ज्ञात करना हो, तो उस भूखंड के मध्य में एक कंपास रख दीजिए. कंपास के तीर के आकार की सुई उत्तर दिशा की ओर ही होगी, इसे देखकर आप उस भूखंड के उत्तर-दक्षिण एक रेखा खींच दीजिए, इससे आपका भूखंड दो बराबर भागों में बंट जाएगा. अब इस भूखंड के केंद्र से इस रेखा के पूर्व और पश्चिम पर निशान लगाकर रेखाएं खींच लें. अब आपको उत्तर और दक्षिण का ठीक ज्ञान हो जाएगा. अंदाज से न करें दिशा निर्धारण वास्तु का सर्वप्रथम और सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है. वर्तमान समय में लोग निर्धारण के तकनीकी ज्ञान के अभाव में अनुमान के आधार पर दिशा निश्चित करके समाधान कर रहे हैं. जबकि वास्तु पद विन्यास के अनुसार हर स्थान के अपने देवता हैं और दिशा निर्धारण में जरा भी चूक हो गई तो वास्तु पद बदल जाता है और इससे लाभ होने के बजाए हानि की अधिक आशंका होती हैं. दिशा निर्धारण के लिए पहले तो कंपास का प्रयोग करें, दूसरे इस कंपास को हमेशा भूखंड के मध्य में रखकर ही दिशा निर्धारण करें, अन्य स्थान पर रखने से उचित निर्धारण असंभव है.


वास्तु में खुला स्थान भी लें कुछ लोगों को यह शंका होती है कि निर्मित भवन पर ही वास्तु को प्रभावी माना जाए या भवन के आगे पीछे जो लॉन, बगीचा या चहारदीवारी के अंदर छूटा हुआ जो स्थान है, उस पर प्रभावी न माना जाए. यह भ्रांति मात्र है. वास्तु में दिशा निर्धारण और पद विन्यास पूरी चहारदीवारी का ही होता है. इसमें निर्माण किए जाने वाला क्षेत्र और चहारदीवारी के अंदर का छूटा हुआ क्षेत्र दोनों शामिल हैं, इसे लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए. अमूमन देखा यह गया है कि उचित ज्ञान या मार्ग दर्शन के अभाव में लोगों को इस संदेह के कारण बहुत असुविधा उठानी पड़ी, क्योंकि यह वास्तु शास्त्र का प्रारंभिक अनिवार्य बिंदु है, जिसके गलत होने पर आगे के सारे सिद्धांत अर्थहीन हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें
मन को कंट्रोल करता है मून, कैसे करें चंद्रमा को बलवान


आपके आचरण मात्र से भी शांत हो सकते हैं ग्रह





Source link
  • Tags
  • Directions
  • from which direction does the sunrise
  • how to know the directions
  • Makar Sankranti
  • Sun
  • Sunrise
  • which direction is it today
  • who is the lord of the south direction
  • आज कौन सी दिशा है
  • दक्षिण दिशा का स्वामी कौन है
  • दिशाओं को कैसे पहचाने
  • मकर संक्रांति
  • सूर्य
  • सूर्योदय कौन सी दिशा से होता है
Previous articleमहिलाओं में बांझपन का कारण बनती है यह गंभीर बीमारी, सोनम कपूर कर चुकी हैं सामना, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान!
Next articleChudail ki Ghor Tapasya । Hindi Horror Story । Death Mystery । Hindi Kahaniya | Stories in Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular