Wednesday, November 3, 2021
Homeसेहतदिवाली पर मिठाई खाने से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, डायबिटीज...

दिवाली पर मिठाई खाने से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, डायबिटीज के मरीज इन बातों का रखें ख्याल


Blood Sugar Control: दिवाली पर घरों में पकवान और मिठाईयां खूब बनती हैं. दिवाली से लेकर भाई दूज तक लोग जमकर मिठाई खाते हैं. त्योहारों के मौसम में लोग अपनी सेहत को लेकर भी लापरवाही बरतते हैं, लेकिन आपको त्योहार पर ज्यादा संभलकर खाने की जरूरत होती है. दिवाली पर ठंड दस्तक दे रही होती है. इस मौसम में डाइजेशन काफी स्लो हो जाता है. ऐसे में ज्यादा तेल मसाले वाले खाने को पचाने में मुश्किल होती है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको और भी सावधान रहना चाहिए. दिवाली पर डायबिटीज मरीजों को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. आपकी जरा सी लापरवाही से ब्लड शुगर बढ़ सकता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को शुगर कंट्रोल रखने के लिए इन बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है.

1- सोच-समझ कर और सीमित खाएं- त्योहार पर मीठा खाने का मन सभी का करता है, लेकिन डायबिटीज के मरीज को खाने से पहले सोचने की जरूरत है. आपको कम कैलोरी और लो शुगर वाले फूड का ही सेवन करना चाहिए. मीठा खाएं लेकिन मात्रा का ख्याल रखें. आपको सीमित मात्रा में ही मिठाई का सेवन करना है.

2- समय पर दवा खाएं- अगर आप शुगर कंट्रोल करने के लिए दवा खाते हैं तो समय पर दवा खाएं. डॉक्टर ने जो दवा जिस वक्त खाने के लिए बताई है उसे सही समय पर खाएं. इससे आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा. अपने रुटीन को ठीक रखें और नाश्ता, लंच, डिनर समय पर करें. 

3- खान-पान ठीक रखें- अपने खान-पान का ख्याल रखें. इससे काफी हद तक आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल हो सकता है. बिना शुगर वाले फूड, फल और सब्जियां खाएं. ज्यादा देर तक भूखे न रखें और हर 2 से 3 घंटे में कुछ ना कुछ खाते रहें.

4- ब्लड शुगर लेवल चेक करते रहें- शुगर के मरीज को अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करते रहना चाहिए. आप घर पर शुगर टेस्ट करने वाली मशीन ले आएं और खाना खाने से पहले और बाद में शुगर लेवल जरूर चेक करें. इससे आपको ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलेगी.  

5-एक्सरसाइज करते रहें- डायबिटीज के मरीज को अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए वजन कंट्रोल करना जरूरी है. इसके लिए आप रोजाना एक्सरसाइज करना न भूलें. एक्सरसाइज से शरीर में बन रही अतिरिक्त कैलोरीज बर्न होगी.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Diwali 2021: पनीर खाने के शौकीन लोग इस दिवाली बनाएं Dum Paneer, जानें बनाने की रेसिपी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best food for diabetes control
  • Bhai Dooj
  • BLOOD SUGAR
  • Change These Habits to control blood sugar
  • diabetes
  • Diwali 2021
  • food
  • foods to avoid with high blood sugar
  • Health
  • how long does it take to lower blood sugar without medication
  • how to reduce blood sugar level immediately
  • Lifestyle
  • what level of blood sugar is dangerous? how to lower blood sugar in minutes
  • what to do when blood sugar is high
  • इन आदतों से नहीं होगी डायबिटीज
  • डायबिटीज के लक्षण और उपाय
  • डायबिटीज होने पर क्या करें
  • डायबिटीज होने पर बदल दें ये आदत
  • दिवाली पर क्या खाए
  • दिवाली पर डायबिटीज को ऐसे कंट्रोल करें
  • भाई दूज
  • मधुमेह होने पर बदलें ये आदत
  • महिलाओं में शुगर कंट्रोल
  • शुगर कंट्रोल कैसे करें
  • शुगर में चावल खाना चाहिए या नहीं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular