Wednesday, November 3, 2021
Homeसेहतदिवाली पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए लगाएं ये नेचुरल फेस मास्क

दिवाली पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए लगाएं ये नेचुरल फेस मास्क


Natural Face Mask: दिवाली का त्योहार आने वाला है और सभी लोग इस दिन नये-नये कपड़े पहनते हैं. वहीं इस त्योहार पर लोग घर में अलग-अलग तरह के पकवान और मिठाइयां भी बनाते हैं. वहीं दूसरी तरफ महिलाएं इस दिन सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के फेशियल भी करवाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. ऐसे में अब आपको पार्लर जानें की जरूरत नहीं हैं. इस दिवाली नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे नेचुरल फेस मास्क के बारे में बताएंगे जिन्हे आप अपने घर पर ही लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं फेस मास्क बनाने का तरीका.

गेहूं का चोकर फेस मास्क- इस फेस पैक में आपको गेहूं के आटे के चोकर में एक कच्चा दूध या मलाई मिलानी हैं. इसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी, गुलाब जल डालें और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें. इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें.

दही-बेसन फेस मास्क- इस फेस मास्क के लिए आपको दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच टमाटक का रस डालकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से धो लें.

चावल का आटा फेस मास्क- चावल का आटा टेनिंग हटाकर चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है. इसके लिए आपको चावल के आटे में एक चम्मच कच्चा दूध और एलोवेरा जेल डालकर तेहरे को ह्लके हाथों से स्क्रब करके बचे हुए फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद से साफ पानी से धो लें.

टमाटर का जूस और चावल का आटा- टमाटर का जूस भी टेनिंग दूर करता है. दो चम्मच टमाटर के जूस में एक चम्मच चावल का आटा डालें. इसके बाद इसमें आधा चम्मच शहद डालकर इसे मिला लें और चेहरे पर लगाएं. और 10 मिनट बाद धो लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढे़ं

Diwali 2021: इस दिवाली मीठे में घर पर बनाएं मावा कचौड़ी, जाने इसे बनाने की रेसिपी

Diwali 2021: दिवाली पर हल्के बालों के लिए ये हेयर कट है बेस्ट, जानें हेयर कटिंग से जुड़ी Tips

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Diwali 2021
  • face mask
  • Health Care Tips
  • Health news
  • How to make Natural Face Mask
  • Natural face Mask
  • skin care tips
  • इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए लगाएं ये नेचुरल फेस मास्क
  • नेचुरल फेस मास्क
  • नेचुरल फेस मास्क कैसे बनाएं
  • नेचुरल फेस मास्क बनाने का तरीका
Previous articleBabysitter GETS REVENGE On EVIL KIDS, What Happens Will Shock You | Dhar Mann
Next articleराकेश टिकैत ने कहा,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular