Thursday, October 28, 2021
Homeगैजेटदिवाली पर अपने घर में लाएं ये गैजेट्स, देखने वाले कहेंगे- क्या...

दिवाली पर अपने घर में लाएं ये गैजेट्स, देखने वाले कहेंगे- क्या बात है!


नई दिल्ली. दिवाली पर हर कोई कुछ ना कुछ खरीदना चाहता है. इसकी एक वजह यह भी है कि तमाम कंपनियां इस फेस्टिव सीजन के दौरान अच्छे खासे ऑफर देती हैं. यदि आप भी अपने घर के लिए कोई ऐसा सामान खरीदना चाहते हैं जिससे कि आपका काम आसान हो जाए और आप यह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या खरीदा जाए तो हम आपके सामने कुछ ऑप्शन रख रहे हैं. आप इनमें से कोई एक खरीद सकते हैं. आप चाहें तो इसे अपने काम के लिए इस्तेमाल करें या फिर आप इन्हें गिफ्ट भी कर सकते हैं.

टेबलटॉप डिशवाशर
घर में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो कुछ खास पकवान बनाए जाते हैं. उन्हें पकाना उतना मुश्किल नहीं होता, जितना कि उसके बाद बर्तनों को साफ करना. तेल से लबालब बर्तन, जला हुआ मसाला बर्तनों में ऐसे चिपक जाता है कि उसे उतार पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. यहां पर आपके काम आएगा टेबलटॉप डिशवाशर. डिशवाशर का काम होता है बर्तनों को साफ करना. आपको इसके अंदर बर्तनों को रखना है और चमकते हुए बर्तन बाहर आ जाएंगे. इसमें पानी का इस्तेमाल भी कम होता है. लगभग 100 तरह के बर्तन इसमें साफ हो जाते हैं. हमने नीचे तीन सस्ते और अच्छे ऑप्शंस दिए हैं. यदि आपको इनमें से कोई पसंद न आए तो Amazon की वेबसाइट पर जाकर Dishwasher सर्च करें. आपके सामने कई अन्य विकल्प खुल जाएंगे.
1. Voltas Beko 8 Place Settings Table Top Dishwasher – कीमत 19100
2. Amazon Basics 12 Place Setting Dishwasher – कीमत 20,999
3. Faber table top 8 Place Setting Dishwasher – कीमत 19,990

ये भी पढ़ें – 4GB रैम और कीमत 10,000 रुपये से कम, खरीदें और शुभ करें अपनी दीपावली!

ईको प्रीमियम साउंड बाय डोल्बी एंड अलेक्सा
घर को चमकाने के अवाला आप अमेज़न की ईको (Amazon Echo) भी खरीद सकते हैं. ये डिवाइस आपकी दिवाली सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने के लिए काफी है. यह हैंड्स फ्री म्यूजिक कंट्रोल ऑप्शन के साथ आती है. आप इसमें अमेज़न प्राइम म्यूजिक, जियो सावन, गाना, स्पॉटिफाई और ऐपल म्यूजिक से लाखों गाने प्ले कर सकते हैं. आपको सिर्फ कहना है कि अलेक्सा बालकनी की लाइट्स ऑन करो, अलेक्सा दिवाली का रैप दो और अलेक्सा आपकी बातें सुनकर काम करता जाएगा. इसकी कीमत 4,999 रुपये है. आप यदि किसी को 5 हजार रुपये का गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

रियलमी टेकलाइफ रोबोट वैक्यूम क्लीनर
जाहिर है दिवाली से पहले आप अपने घर की सफाई करोगे ही. सफाई के बाद तो घर बेहद अच्छा लगता है लेकिन सफाई करते समय जितनी परेशानी होती है वह शायद किसी और काम में नहीं होती. तो ऐसे में आपके काम आ सकता है एक रोबोट वेक्यूम क्लीनर. सर्फेस अडैप्शन टेकनोलॉजी, 3000Pa सक्शन, 300mL का इलेक्ट्रॉनिक वाटर टैंक और Hepa फिल्टर के साथ आने वाला टेकलाइफ रोबोट वैक्यूम 24,999 रुपये में आता है. ये एक टू-इन-वन वैक्यूम क्लीनर है, जिसमें कि झाड़ू का फंक्शन भी दिया गया है. इसमें तीन क्लीनिंग नोड्स दिए गए हैं जिसमें झाड़ू, वैक्यूम और झाड़ू + वेक्यूम शामिल हैं. खास बात यह है कि ये गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है. मतलब यदि आपने अलेक्सा खरीदा है और साथ में यह रोबोट वेक्यूम भी खरीद लेते हैं तो आपके लिए काम बेहद आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – वॉट्सऐप और गूगल ने मिलकर दिया ऐसा फीचर, जो अभी तक नहीं था मुमकिन!

फिलिप्स का हैंड ब्लेंडर
दिवाली के मौके पर यदि घर में पकवान ना बनें तो फिर दिवाली का मजा नहीं रहता. यदि आप अपने घर में पकवान बनाने वाले हैं तो आपको एक ब्लेंडर जरूर लेना चाहिए. इस वक्त बाजार में कई सारे ब्लेंडर्स उपलब्ध है, जो कि ठंडे और गर्म दोनों डिशेस को ब्लैंड करने में हेल्पफुल होते हैं. इसकी कीमत 1000 रुपये के आसपास होती है. हम नीचे तीन सस्ते और अच्छे ऑप्शन दे रहे हैं. यदि आप चाहें तो इनमें से कोई एक खरीद सकते हैं और यदि नहीं तो फिर आप अमेजन की वेबसाइट पर जाकर सर्च में Hand Blender लिखें. आपके सामने बहुत सारे अन्य विकल्प भी खुल जाएंगे.
1. PHILIPS HL1655/00 250W Hand Blender – 1298 रुपये
2. KENT Hand Blender Stainless Steel 400W (16044) – 1449 रुपये
3. Orpat HHB-100E WOB 250-Watt Hand Blender – 785 रुपये

एयर प्यूरीफायर
दिवाली के नजदीक वातावरण में काफी प्रदूषण फैल जाता है. घरों में भी इतना पोल्यूशन होता है कि घर के अंदर भी सांस लेना दूभर हो जाता है. ऐसे में यदि आप एक अच्छा एयर प्यूरीफायर खरीद लेते हैं तो आप चैन की सांस ले पाएंगे. जिन लोगों को अस्थमा की प्रॉब्लम है उनके लिए तो एयर प्यूरीफायर मानो वरदान है. अलग-अलग कंपनियों के एयर प्यूरीफायर ₹15000 से शुरू होते हैं. हम आपको नीचे तीन अच्छे और सस्ते ऑप्शन दे रहे हैं. यदि आपको इनमें से कोई ऑप्शन पसंद नहीं आता तो आप अमेज़न पर जाकर सर्च करें Air Purifier और आपके सामने कई और विकल्प आ जाएंगे.
1. Philips High Efficiency Air Purifier AC2887 – 16,599 रुपये
2. Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter – 9,990 रुपये
3. Coway Professional Air Purifier – 13,500 रुपये

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Air Purifier
  • Dishwasher
  • Diwali 2021
  • Diwali Gadgets
  • Hand Blender
  • Useful gadgets
  • Vacuum Cleaner
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Escaping 100 Layers of MYSTERY BUTTONS!

FINDING OUT TALKING ANGELA'S SECRETS! Is she dangerous? (Mystery Gaming)

INDIAN MYSTERY