Thursday, October 28, 2021
Homeलाइफस्टाइलदिवाली की रात दीपक जलाने की सही विधि यहां जानें, भूलकर भी...

दिवाली की रात दीपक जलाने की सही विधि यहां जानें, भूलकर भी ऐसे दीपक का न करें प्रयोग, हो सकती है


Diwali 2021 : दिवाली की तैयारियां आरंभ हो गई हैं. दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी को नियम और अनुशासन अधिक पसंद है. इसलिए दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से जुड़ी चीजों में नियमों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार जानकारी न होने की वजह से कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जिनका बुरा प्रभाव पड़ता है. 

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के साथ दीपक जलाने की भी परंपरा है. दीपक जलाकर रोशनी की जाती है. प्रकाश अंधकार को दूर करता है. जीवन में किसी प्रकार का अंधकार नहीं होना चाहिए. दिवाली की रात दीपक जलाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों में दीपक जलाने की विधि के बारे में बताया है. दिवाली की रात दीपक जलाने की सही विधि क्या है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं-

ऋगवेद के अनुसार दीपक में देवताओं का वास होता है. इसीलिए पूजन से पहले दीपक जलाने की परंपरा है. इसके साथ ही किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व दीप को प्रज्वलित करते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपक को सदैव भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने ही प्रज्वलित करना चाहिए. घी का दीपक अपने बाएं हाथ की तरफ रखकर जलाएं और तेल का दीपक हमेशा दाईं ओर रखकर जलाना चाहिए. 

Diwali 2021: दिवाली की रात तुला में चार और मकर राशि में रहेंगे दो बड़े ग्रह, जानें दिवाली का पंचांग और लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त

दीपक की बाती- दीपक की बाती का भी विशेष महत्व है. घी की बाती जला रहे हैं तो दीपक में रुई की बाती का प्रयोग करना उत्तम माना गया है, वहीं जब तेल का दीपक जलाते हैं तो लाल धागे की बाती बनाना चाहिए.

दीपक रखने की दिशा- दीपक जलाने के बाद उसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार इस बात का लोग ध्यान नहीं रखते हैं जिस कारण नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. दीपक को कभी कोनों में नहीं रखना चाहिए. दीपक को सदैव पश्चिम दिशा में न रखना चाहिए. इसके साथ ही दिवाली पर खंडित दीपक का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.

शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें- दीपक जलाते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें. शुभ मुहूर्त में दीपक जलाने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली की रात इस मंत्र के साथ दीपक जलाने के बाद इन 5 स्थानों पर जरूर रखें, बरसेगी धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा

‘पर्स’ में इन चीजों को भूलकर भी न रखें होती है धन की हानि, बढ़ती है परेशानी



Source link

  • Tags
  • celebrate diwali
  • deepak related rules
  • deepavali celebration
  • Diwali
  • diwali 2021 happy diwali is diwali what is diwali
  • diwali 2022
  • Diwali greetings
  • diwali indian deepavali 2021
  • Diwali Lights
  • diwali meaning
  • Diwali Wishes
  • diwali wishes diwali festival
  • diya during puja
  • happy Diwali
  • happy diwali festival diwali sale
  • lightening diya
  • lucky
  • unlucky
  • when is diwali
  • अनुष्ठान
  • दिवाली 2021
  • दीपावली 2021
  • दीया
  • पूजाविधि
  • मंत्र जाप
  • मां का स्वागत
  • मूर्ति स्थापना
  • लक्ष्मी आगमन
  • लक्ष्मी पूजन
  • शुभ लाभ
  • स्थान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular