दिल्ली सरकार आम आदमी के लिए मुफ्त चीजों को लेकर आए दिन घोषणाएं करती रहती है। फिर वो मुफ्त बिजली हो या फिर पानी। अपने इसी मॉडल को आप ने पंजाब में लागू किया है। लेकिन अब दिल्ली सरकार के इसी मॉडल पर सियासत गर्मा गई है। महाराष्ट्र के मंत्री अजीत पवार ने दिल्ली की आप सरकार को आड़े हाथों लिया है।
दिल्ली सरकार के फ्री मॉडल को लेकर अब सियासत गर्मा रही है। महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने दिल्ली की आप सरकार के मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा दिए जाने को लेकर निशाना साधा है। पवार ने कहा है कि, ये सुविधा लोक लुभावन जरूर है यानी लोग इस पसंद तो करते हैं, लेकिन पानी और बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराने में विकास राजस्व खत्म हो जाता है। बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली के साथ पानी की सुविधा दे रही है। अपने इसी मॉडल को सरकार अन्य राज्यों में भी लागू कर रही है। पंजाब में सरकार बनाकर भी आप ने इसे लागू किया है। जबकि अन्य राज्यों में भी प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने अपने इसी मॉडल को जनता के सामने रखा।
राज ठाकरे को झटका! लाउडस्पीकर वाले बयान के बाद MNS के कई मुस्लिम पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
क्या बोले- अजीत पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि, पानी और बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराने में विकास राजस्व खत्म हो जाता है, लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन सभी राजनीतिक दलों को दीर्घकालिक विकास के लिए एक साथ सोचना चाहिए।
Development revenue runs out in providing water & electricity for free, people like it but all political parties should think together for long term development: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, on Delhi govt’s free electricity & water scheme pic.twitter.com/BAbe4x1edK
— ANI (@ANI) April 7, 2022
मुफ्त मकान से भी किया था इनकार
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य सरकार की ओर से 300 विधायकों को मुम्बई में मकान उपलब्ध कराने के अपने फैसले पर आगे नहीं बढ़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यदि लोग इस फैसले के खिलाफ हैं।
अजीत पवार ने सफाई देते हुए कहा था कि, विधायकों को मुफ्त में नहीं, बल्कि कुछ निश्चित दामों में मकान देने का फैसला किया गया था।
गोवा में कांग्रेस को लग सकता है झटका, पूर्व सीएम दिगंबर कामत थाम सकते हैं BJP का दामन