Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 18 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे मोतीलाल नेहरू कॉलेज की आधिकारिक साइट mlncdu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे डिटेल्ड नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरूप ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी, उनके आवेदन पत्र को अमान्य कर सकती है. अभ्यर्थी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2022 तक है. अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जानें कितने पदों पर है कितनी वैकेंसी
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 01, सीनियर असिस्टेंट के 2 और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 1 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं प्रोफेसर असिस्टेंट 01 और असिस्टेंट यूडीसी के 2 पदों पर भर्तियां होनी है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें, जो आवेदक जो पहले से ही सेवा में है, उसे ‘उचित माध्यम से’ अनापत्ति प्रमाण पत्र, संबंधित नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र और निकासी प्रमाण पत्र बाद में जमा करना होगा. इसके बाद ही वे इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे.
जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही विभिन्न पदों से संबंधित एजुकेशन क्वालिफिकेशन को ऑफिशियल पोर्टल पर चेक करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवार नोटिफिकेशन में विभिन्न पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा भी देख सकते हैं.
ये होगा शुल्क
वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को प्रत्येक आवेदन के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100/- का भुगतान करना होगा. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
NTA JNUEE Final Answer Key : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की फाइनल Answer Key की जारी, ऐसे करें चेक
SBI PO Mains Admit Card: PO के पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI