Thursday, December 23, 2021
Homeटेक्नोलॉजीदिल्ली में पाबंदी के बाद भी चला सकते हैं 10 साल पुरानी...

दिल्ली में पाबंदी के बाद भी चला सकते हैं 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां, जानें कैसे?


नई दिल्ली. दिल्ली में 1 जनवरी 2022 से पेट्रोल की 15 साल (15 Yr Old Petrol) और डीजल की 10 साल (10 Yr old diesel) से ज्यादा पुरानी गाड़ियां (Older Vehicles) नहीं चलेंगी. दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) पेट्रोल और डीजल की इन पुरानी गाड़ियों को जब्त कर सीधे स्क्रैपयार्ड (Scrapyard) में भेज देगी. 15 साल पुरानी स्कूटर और बाइक (Scooter and Bikes) पर भी गाड़ियों की तरह ही नियम लागू होंगे. इन बाइक्स और स्कूटर को भी जब्त किया जा रहा है.

दिल्ली में 15 साल पुरानी बाइक के लिए आप एनओसी (NOC) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन यह दूसरे कुछ राज्यों में ही चलेगी. वहीं, जिन लोगों की गाड़ियां हैं, वे दूसरे राज्यों में बेचने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं. दिल्ली में भी ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक किट (Electric Kit) लगवाने के बाद चल सकती हैं, लेकिन इसके लिए अभी तक एजेसियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. दिल्ली सरकार इसको लेकर बहुत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी.

कहां चला सकते हैं पुरानी गाड़ियां?
दिल्ली में वाहन मालिक इन पुरानी गाड़ियों को राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में चला सकते हैं. इन राज्यो में अभी भी 10 साल से अधिक पुरानी डीजल कारें और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल कारें चल सकती हैं. इसके लिए आपको अपनी पुरानी गाड़ियों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करवाना होगा. इसके लिए आप दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं.

दिल्ली में वाहन मालिक इन पुरानी गाड़ियों को राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में चला सकते हैं. Demo Pic

पुरानी गाड़ियों का अब क्या होगा?
हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद दिल्ली परिवहन विभाग ने पुरानी गाड़ियों को लेकर एक आदेश जारी किया था. इस आदेश के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि डीजल या पेट्रोल वाहनों के मालिक अपनी कारों को डीरजिस्टर्ड या जब्ती किए जाने की संभावना से घबराए हुए हैं. ऐसे में ये लोग परिमार्जन नीति का लाभ उठा सकते हैं या अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे पुराने वाहनों को राजधानी के बाहर बेच सकते हैं. दिल्ली सरकार की कई योजनाएं भी चल रही हैं ताकि लोग पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में भी बदल सकें, हालांकि इसमें समय लगने की संभावना है.

दिल्ली में कितने पुराने वाहन होंगे डंप?
परिवहन विभाग दिल्ली में अब तक करीब एक लाख डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द कर चुका है. शहर में इस समय करीब 38 लाख ‘ओवरएज’ वाहन हैं. ऐसे में अगर कोई पुरानी गाड़ी (ईएलवी) सार्वजनिक स्थानों पर या सड़कों पर चलता हुआ पाया जाता है तो उसे पुलिस या परिवहन प्रवर्तन इकाई द्वारा जब्त कर कबाड़खाने में भेज दिया जाएगा.

Electric transporting vehicles, register electric vehicles in Delhi, Petrol, Diesel, Delhi-NCR, Kejriwal Government, roads of Delhi, कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ियां, दिल्ली में 24 घंटे चलेगी, पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम, दिल्ली-एनसीआर, इलेक्ट्रिक कार, सीएनजी कार, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बंपर सेल,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 24 घंटे माल वाहक इलेक्ट्रिक गाड़ियां चल सकेंगी.

स्क्रैपिंग के लिए कितने डंपिंग यार्ड हैं?
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने एनसीआर में पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए 8 स्क्रैपयार्ड अधिकृत किया है. सभी स्क्रैपयार्ड ऑनर का ऑफिस दिल्ली में है. यदि कोई वाहन मालिक अपनी कार को स्क्रैप करवाना चाहता है तो वह सीधे ऑनर या कार्यालय से संपर्क कर सकता है. ऑनर किसी भी आदमी को आपके दरवाजे से वाहन को लेने भेज देगा. सभी यार्ड सीसीटीवी से भी लैस हैं और मालिक को यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस वाहन का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा इसके लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें: Omicron News: क्या ओमिक्रॉन से भारत के लोगों को सीरो पॉजिटिविटी रेट बचाएगी जान? जानें रिपोर्ट और एक्सपर्ट की राय

क्‍या दूसरे राज्‍य में करा सकते हैं ट्रांसफर?
परिवहन विभाग का कहना है कि लोगों को अनधिकृत स्क्रैपयार्ड या कबाड़खानों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे उनके वाहनों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए भी किया जा सकता है. दिल्ली परिवहन विभाग के मुताबिक कोई भी आदमी अपनी पुरानी गाड़ियां दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करवा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जा कर भी अप्लाई कर सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी पुराने वाहन को इलेक्ट्रिक में बदलना चाहता है तो परिवहन विभाग द्वारा अनुमोदित एजेंसियों के माध्यम से पैनलबद्ध किटों के साथ रेट्रोफिटिंग की जाएगी. इस पर वर्तमान में विभाग के साथ लगभग 10 एजेंसियां ​​काम कर रही हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा.

Tags: Auto News, Delhi News Alert, Electric Vehicles, NGT, Vehicle Scrappage Policy FAQ



Source link

  • Tags
  • 1 january 2022
  • 10 yr old diesel
  • 15 year old petrol vehicles
  • Bihar
  • Car age
  • Delhi city news
  • Delhi Government
  • Delhi News
  • Electric Car Conversion Kit
  • know what to do old vehicle
  • Maharashtra
  • National Green Tribunal
  • New Delhi
  • NGT
  • Rajasthan
  • UP
  • West Bengal
  • you can drive car to cross age limit 10 year old diesel and 15 year old petrol vehicles convert to electric nodrss
  • एनजीटी
  • डंपिंग यार्ड
  • दिल्ली 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ियां ऐसे चलाएं
  • दिल्ली परिवहन विभाग
  • दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियां कैसे चला सकते हैं
  • दिल्ली में पुरानी गाड़ियों का क्या करें
  • द‍िल्‍ली सरकार
  • बिहार
  • राजस्थान
  • स्क्रैप पॉलिसी भारत सरकार
  • स्क्रैपयार्ड
Previous articleHealth Tips: Snacks में करें इन चीजों का सेवन, नहीं बढ़ेगा Weight
Next articleVrischika (Scorpio) Business Horoscope 2022 : कारोबार में मिलेगा फायदा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Nayantara – Preview | 20 Dec 2021 | Full Ep FREE on SUN NXT | Sun Bangla Serial

दुनियाभर में क्रिसमस मनाने की है अलग-अलग परंपरा, इन यूनिक ट्रेडिशन के बारे में जानें