Delhi Private School Nursery admission 2022: दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, केजी 1 और केजी 2 क्लास एडमिशन 2022 (Delhi Nursery Admission) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने का एक और मौका दिया गया है. दिल्ली सरकार ने इन एडमिशंस के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब अभिभावकों को दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. जिन अभिभावकों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वे अभी भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. कोविड की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल्स में नर्सरी और एंट्री लेवल क्लासेज़ में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख दो सप्ताह आगे बढ़ाई जा रही है.’
21 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 और एंट्री क्लास एडमिशन यानी केजी 1 और केजी 2 के लिए फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख पहले 07 जनवरी 2022 थी. इससे एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला किया. अब अभिभावक 21 जनवरी 2022 तक स्कूल एडमिशन (Delhi School Admission 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
करीब 1800 स्कूलों में एडमिशन
दिल्ली में नर्सरी और एंट्री लेवल स्कूल एडमिशन 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू की गई थी. इस दाखिला प्रक्रिया के जरिए राष्ट्रीय राजधानी के करीब 1800 निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लासेज़ (Delhi Pre Primary admission) में एडमिशन होंगे. शिक्षा निदेशालय द्वारा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन के लिए पहली सेलेक्शन लिस्ट 04 फरवरी 2022 को आनी है. दूसरी लिस्ट 21 फरवरी और फाइनल लिस्ट (अगर हुई तो) 15 मार्च को जारी की जाएगी. हालांकि इस शेड्यूल में आगे बदलाव किया जा सकता है.
Covid-19 : महाराष्ट्र में कॉलेज, विश्वविद्यालय 15 फरवरी तक बंद, परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI