Dengue News: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना के बाद डेंगू महामारी का खतरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली में लगातार डेंगू के बढ़ते मामले को देखकर सभी लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं. इस साल की डेंगू रिपोर्ट की बात करें तो अब तक 85 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश से अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
जबकी दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और पंजाब का नाम आ रहा है. इसके साथ ही हर राज्य में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. डेंगू संक्रमण DEN 1, DEN 2, DEN 3 और DEN 4 नामक वायरस से फैलता है. ये वायरस अलग- अलग तरह के ह्यूमन बॉडी को प्रभावित करते है. डेंगू का ज्यादातर कहर मौनसून के समय देखने को मिलता है. हालांकि कई बार सर्दियों में भी यह फैलता हुआ नजर आता है.
सबसे ज्यादा डेंगू का खतरा कब
डॉक्टर्स का कहना है कि जब आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है तब डेंगू आपको अटैक कर सकता है और दूसरा जब आपके ब्लड प्लेटलेट्स कम होने शुरू हो जाते हैं तब डेंगू का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
कैसे करें डेंगू से बचाव
डेंगू से बचने के लिए सबसे पहले खुद को अच्छे से ढंककर रखें, अपने आप को मच्छर से न कटवाएं, अपने घर के आस-पास या फिर घर में मौजूद कूलर में ज्यादा पानी न जमने दें, समय -समय पर उनकी सफाई करते रहे क्योंकि गंदे पानी में ही डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं. साथ ही मच्छरदानी का भी इस्तेमाल करें.
अगर मौसम बरसात का है तो उस समय भी घर के आस-पास के नाले का खास ध्यान रखें, बरसात का पानी न जमने दें, इसके साथ ही अपने छत की टंकी की सफाई रखें, समय, समय पर उसका पुराना पानी बदलते रहें.
तुलसी
तुलसी एक औषधीय पौधा है, सर्दी , खांसी और बुखार में इसके पौधे बहुत काम आते हैं, इसके साथ ही आप डेंगू को दूर भगाने में भी तुलसी के पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे आप अपने घर के खिड़की और दरवाजे के पास रख सकते हैं. इसकी महक से डेंगू कभी भी आपके घर में प्रवेश नहीं करेगा.
कटनीप
कटनीप के पत्ते में एक विशैला जहर पाया जाता है , जिसके महक से खतरनाक वायरस और कीड़े मर जाते हैं, यह पौधा आपको डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से भी बचाता है. इस पौधे में कई तरह की जड़ी- बूटियां मौजूद रहती हैं.
गेंदा के फूल
घर में गेंदा के फूल लगाने से भी घर में मच्छर कम लगते हैं, अगर डेंगू का खतरा ज्यादा लग रहा है तो गेंदे का फूल जरुर लगाएं, गेंदे के फूल में ऐरोममेटिंक ऑयल पाया जाता है, इसकी महक से मच्छर भाग जाते हैं.
लेमन ग्रास
इसकी महक नींबू जैसी होती हैं, ज्यादातर इसका इस्तेमाल लोग चाय बनाने में करते हैं , इसमें औषधीय गुण हैं जैसे एंटी- बैक्टेरियल, एंटी इन्फलेमेंट्री गुण हैं, जिस वजह से मच्छर इस पौधे के करीब आ भी नहीं सकते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल दवा कि तरह किया जाता है.
रोजेमेरी
रोजमेरी का पौधा अपने आप में प्राकृतिक मॉस्किटो रिप्लीयन्ट हैं, इसके फूल का रंग नीला होता है, इसके 4 बूंद में जैतून का तेल मिलाकर लगाने से आप डेंगू से खुद को बचा सकते हैं.
लैवेंडर
मच्छरों को दूर भगाने के लिए लैवेंडर सबसे शानदार पौधा है, यह पौधा बहुत आसानी से आपके घर पर उग जाता है , इसे ज्यादा देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती है. केमिकल फ्री मॉस्किटो सोल्युशन बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )