DJB Recruitment 2021: दिल्ली जल बोर्ड में कई पदों पर भर्तियां निकली है ये भर्तियां सीनियर फेलो, एसोसिएट फेलो और फेलो के पदों के लिए हो रही हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप दिल्ली जल बोर्ड के बेवसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी. दिल्ली जल बोर्ड में सीनियर फेलो के 5 पद, फेलो के 10 पद और एसोसिएट फेलो के 15 पद खाली हैं.
सैलरी
सैलरी की बात करें तो सीनियर फेलो को 2 लाख रुपए प्रति माह, फेलो को 1.25 लाख रुपए प्रति माह और एसोसिएट फेलो को 75 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे. ये ध्यान रखना जरूरी है कि 3 दिन लगातार ड्यूटी ना करने पर कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया जाएगा और ड्यूटी के दौरान किसी भी घटना की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की नहीं होगी. अहम बात ये भी है कि बिना किसी नोटिस के कॉन्ट्रैक्ट कभी भी खत्म किया जा सकता है.
जानें शैक्षिणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो सीनियर फेलो के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव होना जरूरी है. इसके अलावा 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास काम करने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए. फेलो पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट या न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव मांगा गया है. वहीं एसोसिएट फेलो पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
SSC CGL Tier 1 2020 : SSC ने जारी किया CGL Tier 1 का रिजल्ट, आप इस तरह कर सकते हैं चेक
Source link