Monday, October 11, 2021
Homeखेलदिल्ली की हार के बाद पृथ्वी शॉ ने माना धोनी की बल्लेबाजी...

दिल्ली की हार के बाद पृथ्वी शॉ ने माना धोनी की बल्लेबाजी का लोहा, बताया खतरनाक खिलाड़ी


Image Source : IPLT20.COM
दिल्ली की हार के बाद पृथ्वी शॉ ने माना धोनी की बल्लेबाजी का लोहा, बताया खतरनाक खिलाड़ी

IPL 2021 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का मानना है कि इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल हैं। शॉ ने साथ ही कहा कि चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की वजह से ये मैच दिल्ली के हाथ से निकल गया। 

पहले क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ और कप्तान रिषभ पंत के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। 

RCB vs KKR, IPL 2021, Eliminator : यहां जानें इस मुकाबले का हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और इंजरी अपडेट

पृथ्वी शॉ ने कहा, “फिलहाल हमें एक दूसरे का साथ देना है। चाहे हम जीतें या हारें, पूरी टीम प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेती है। हम कोशिश करेंगे और अगले मैच में और ज्यादा मजबूती से वापसी करेंगे। टीम के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हालांकि, हमारे पास एक और मैच है जिसके जरिए हम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और मुझे टीम में हर किसी पर विश्वास है। सभी  प्रतिभा और कौशल के लिहाज से शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे सच में विश्वास है कि हम अगले मैच में कुछ खास कर सकते हैं और फाइनल में जा सकते हैं।”

डेथ ओवरों में धोनी की 6 गेंदों में 18 रनों की तूफानी पारी के बारे में पूछे जाने पर शॉ ने कहा, “एमएस धोनी कुछ अलग हैं, यह सभी जानते हैं। हमने उन्हें कई बार खेल खत्म करते देखा है और यह उनके लिए या हमारे लिए कुछ भी नया नहीं है। वह ऐसा करते आए है। वह निश्चित रूप से एक खतरनाक खिलाड़ी है। मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस करता हूं जब उन्हें बल्लेबाजी और कप्तानी करते देखता हूं। उन्होंने हमसे मैच छीन लिया।”

DC vs CSK, IPL 2021 : सीजन-14 के फाइनल में पहुंची सीएसके, धोनी ने बताया क्या थी दिल्ली के खिलाफ उनकी रणनीति

शॉ ने इस मुकाबले में 34 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें और लंबी पारी खेलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, ”मैं अपनी पारी से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे लंबी पारी खेलनी चाहिए थी। यह मेरे लिए सबक है. जब मैं जब भी इस स्थिति में बल्लेबाजी करूंगा तोअधिक समय तक टिकने की कोशिश करूंगा।”





Source link

  • Tags
  • and opening batsman Prithvi Shaw expressed that the loss is a tough one to digest for the team.
  • Chennai Super Kings in Qualifier 1 of the IPL 2021
  • Delhi Capitals
  • Ipl Hindi News
RELATED ARTICLES

IPL 2021 : धोनी की तारीफ में बड़ी बात बोल गए दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

CID (सीआईडी) Season 1 – Episode 448 – Case Of A Mysterious Gift Box – Full Episode

आपके भी झड़ते हैं बाल तो अपना लीजिए मेथी का ये नुस्खा, hair हो जाएंगे मजबूत, काले और घने