Coronavirus case in India: दुनिया में Covid-19 के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं देश कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. वहीं कई लोगों की जान भी कोरोना वायरस के कारण जा रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ‘5 क’ के कुछ खास नियम भी बताए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, ‘COVID-19 के खिलाफ लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब हर कोई अपना लक्ष्य और दायित्व जानता हो. हर समय कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें.’ इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में कोरोना को लेकर ‘5 क’ के कुछ खास नियम भी बताए हैं. इनको अमल में लाकर कोरोना से बचने और इसे फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है.
#COVID19 के खिलाफ लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब हर कोई अपना लक्ष्य और दायित्व जानता हो। हर समय कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें।#Unite2FightCorona pic.twitter.com/c4dnymlwQ0
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 13, 2022
ये है ‘5क’ में शामिल है-
- क्या करें- कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें.
- कब करें- हर समय.
- कहां करें- हर जगह.
- कौन करे- हर व्यक्ति.
- क्यों करें- Covid-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए.
Health Tips: Covid-19 के दौरान रोजाना खाली पेट खाएं ये फूड्स, Immunity होगी मजबूत
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )